Move to Jagran APP

Israel Bomb Blast: बम के धमाकों से गूंजा इजरायल का ये बड़ा शहर, एक की मौत; कई घायल

इजरायली शहर तेल अवीव की एक इमारत में तेज विस्फोट होने की खबर है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इसमें दो लोग घायल हो गए हैं। इजरायली पुलिस के मुताबकि बम निरोधक विशेषज्ञों सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सुरक्षा दल बचाव अभियान चला रहे हैं। हालांकि विस्फोट के कारणों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Fri, 19 Jul 2024 08:14 AM (IST)
Hero Image
तेल अवीव की एक इमारत में शुक्रवार सुबह तेज विस्फोट हो गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एजेंसी, तेल अवीव। इजरायली शहर तेल अवीव की एक इमारत में तेज विस्फोट होने की खबर है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इसमें दो लोग घायल हो गए हैं।

इजरायली पुलिस के मुताबकि, बम निरोधक विशेषज्ञों सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बम निरोधक और सुरक्षा दल बचाव अभियान चला रहे हैं। हालांकि विस्फोट के कारणों के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

विस्फोट में एक शख्स की मौत

इजरायली सेना ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मामले में इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट ड्रोन हमले की वजह से हुआ है या फिर किसी और वजह से। इसमें एक शख्स के मौत हो गई है। सेना ने एक बयान में कहा, "शुक्रवार रात सेंट्रल तेल अवीव में एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। हम उन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं कि यह एक हवाई हमला था। घटना की समीक्षा की जा रही है।"

हवाई सायरन की नहीं मिली सूचना

सेना से यह भी बताया कि विस्फोट से पहले किसी हवाई सायरन की सूचना नहीं मिली। विस्फेट की यह घटना इजरायली सेना द्वारा हिजबुल्लाह मिलिशिया के कमांडर की हत्या के कुछ घंटों बाद हुई है।

ये भी पढ़ें: अमे​जन की 'माश्को पीरो' जनजाति दुनिया के लिए आज भी बड़ा रहस्य, हैरान कर देंगी इस आदिवासी समुदाय की दुर्लभ तस्वीरें