Israel Hamas War: इजरायल समेत 23 देशों ने की बंधकों की रिहाई की अपील, हमास ने गाजा में 200 लोगों को बना रखा है बंधक
Israel Hamas War इजरायल समेत 23 देशों ने बंधकों को तत्काल रिहा करने की अपील की है। यह मांग उन देशों की ओर से की गई है जिनके नागरिकों को बंधक बनाया गया है। इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन और विभिन्न देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने बंधकों की तत्काल रिहाई और इंटरनेशन रेडक्रास को उनसे मिलने की अनुमति देने की अपील की है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:52 PM (IST)
एएनआइ, तेल अवीव। इजरायल समेत 23 देशों ने बंधकों को तत्काल रिहा करने की अपील की है। यह मांग उन देशों की ओर से की गई है, जिनके नागरिकों को बंधक बनाया गया है। इजरायली सेना ने बताया है कि गाजा में हमास की ओर से बंधक बनाए गए करीब 200 लोगों में 30 बच्चे हैं। इन बंधकों में दस से ज्यादा लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।
बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग
इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन और विभिन्न देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने बंधकों की तत्काल रिहाई और इंटरनेशन रेडक्रास को उनसे मिलने की अनुमति देने की अपील की है। कोहेन ने एक बयान में बताया कि इजरायल की सर्वोच्च प्राथमिकता में बंधक मामला है। इजरायली विदेश मंत्री का यह बयान उन देशों के राजदूतों के साथ बैठक के बाद आया, जिनके नागरिकों को हमास द्वारा बंधक बनाया गया है।
बैठक में पेरू, तंजानिया, रूस, रोमानिया, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, फिलीपींस, जार्जिया, श्रीलंका, फ्रांस, मेक्सिको, डेनमार्क, हंगरी, आस्टि्रया, इथियोपिया, सर्बिया, कोलंबिया, इटली, थाइलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स, पोलैंड और यूरोपीय यूनियन के राजदूत शामिल हुए। इधर, गुरुवार को यरुशलम में पवित्र वेस्टर्न वाल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए प्रार्थना की।