Dubai Flood: अंतरिक्ष से कुछ ऐसी दिख रही थी दुबई में आई बाढ़, नासा ने जारी कीं तस्वीरें; दे रहीं हैं बर्बादी की गवाही
दुबई की बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पानी में डूबी है और कारें पानी में तैर रही हैं। मंगलवार को दुबई में 142 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि यहां सालभर में औसतन 95 मिलीमीटर बारिश ही हो पाती है। यूएई के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के नासा ने कुछ फोटो जारी किए हैं।
सीएनएन, दुबई। दुबई में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश के बाद हाहाकार मच गया था। 16 अप्रैल से 17 अप्रैल तक संयुक्त अरब अमीरात के एक बड़े हिस्से में भारी बारिश हुई। बारिश के कारण दुबई अबुधाबी जैसे शहरों में अब तक की सबसे भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश इतनी भयानक थी कि इसको अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता था। यूएई के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के नासा ने कुछ फोटो जारी किए हैं। जिनमें बारिश से पहले और बाद का क्षेत्र दर्शाया गया है।
पाम जेबल अली में पार्कों सड़कों पर बाढ़ का पानी भर गया था
सीएनएन के अनुसार, तस्वीरों में नीले रंग के तौर पर देखा जा सकता है दुबई में बाढ़ ने कितना क्षेत्रफल कवर किया था। दुबई के सबसे चर्चित जेबल अली के औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही पाम जेबल अली के दक्षिण में हर जगह पार्कों सड़कों पर बाढ़ का पानी भर गया था। दुबई की बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पानी में डूबी है और कारें पानी में तैर रही हैं। मंगलवार को दुबई में 142 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि यहां सालभर में औसतन 95 मिलीमीटर बारिश ही हो पाती है।