Move to Jagran APP

Israel Hamas War: हमास से जंग के बीच नेतन्याहू का बड़ा फैसला, वॉर कैबिनेट को किया भंग, जानिए क्यों उठाया ये कदम

Israel Hamas War हमास के साथ चल रही जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया है। बता दें कि इसी वॉर कैबिनेट को गाजा का युद्ध संचालित करने का जिम्मा सौंपा गया था। जानिए नेतन्याहू के इस फैसले के पीछे क्या रही वजह।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 17 Jun 2024 03:52 PM (IST)
Hero Image
बेंजामिन नेतन्याहू अपनी वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया है। (File Photo)
एपी, तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया है। इसी वॉर कैबिनेट को गाजा का युद्ध संचालित करने का जिम्मा सौंपा गया था। समाचार एजेंसी एपी ने इजरायली अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार युद्ध के शुरुआती दिनों में गठबंधन में शामिल हुए विपक्षी विधायक बेनी गैंट्ज की सरकार से विदाई के बाद युद्ध मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया था। गैंट्ज ने मांग की थी कि नेतन्याहू की सरकार में धुर दक्षिणपंथी सांसदों को किनारे करने के लिए एक छोटा मंत्रिमंडल बनाया जाए।

कम सदस्यों के साथ फोरम बनाएंगे नेतन्याहू

गैंट्ज, नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट इसके सदस्य थे और उन्होंने पूरे युद्ध के दौरान एक साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इजरायली अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एजेंसी को बताया कि आगे चलकर नेतन्याहू संवेदनशील मुद्दों के लिए अपने कुछ सरकारी सदस्यों के साथ छोटा फोरम आयोजित करेंगे।