'लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकेगा युद्ध', नेतन्याहू ने हमास के खात्मे की दोहराई शपथ तो आतंकी संगठन ने बंधकों की रिहाई पर दिया ये जवाब
गाजा में युद्धविराम खत्म होने के बाद फिर से हमले शुरू हो गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते। हमास उप प्रमुख ने कहा कि गाजा में युद्धविराम होने तक इजरायल के साथ और बंधकों की अदला-बदली नहीं की जाएगी।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 03 Dec 2023 03:07 AM (IST)
रायटर, यरूशलम। गाजा में युद्धविराम खत्म होने के बाद फिर से हमले शुरू हो गए। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध तब तक नहीं रुकेगा, जब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दोहराई शपथ
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमारे लक्ष्यों में इजरायली बंधकों को वापस करना और इस्लामी आंदोलन को खत्म करना शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने हमास के खिलाफ पूर्ण जीत के लिए युद्धविराम के दौरान अपनी तैयारी की।
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: युद्धविराम के बाद घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा में भीषण लड़ाई, मारे गए 200 लोग; हमास के 600 ठिकाने तबाह
बंधकों की रिहाई पर क्या बोला हमास?
इधर, हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी ने बंधकों की अदला-बदली को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने शनिवार को एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा कि गाजा में युद्धविराम होने तक इजरायल के साथ और बंधकों की अदला-बदली नहीं की जाएगी।
हमास के उप प्रमुख अरौरी ने कहा,
युद्ध होने दीजिए। यह निर्णय अंतिम है। हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे।
हमास के कब्जे में अभी भी कई इजरायली
हमास उप प्रमुख ने कहा कि हमारे कब्जे में अभी भी इजरायली सैनिक और इजरायली नागरिक (पुरुष) हैं, जो पहले इजरायली सेना में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब तक युद्धविराम नहीं होगा और सभी फलस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक हम बंधकों को रिहा नहीं करेंगे।