Move to Jagran APP

विश्व बाल दिवस पर इजरायल ने बंधक बनाए गए 30 से अधिक बच्चों की तस्वीरें की साझा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई मदद की गुहार

इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है।इजरायल की सेना गाजा में घुसकर जमीनी स्तर पर हमास के आतंकियों का सफाया कर रही है। इस बीच इजरायल की सेना नेविश्व बाल दिवस के अवसर पर 30 ऐसे बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसको हमास के आतंकियों ने बंधक बना कर रखा हुआ है। इजरायली सेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उन्हें घर वापस लाने के लिए गुहार लगाई है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 20 Nov 2023 06:16 PM (IST)
Hero Image
इजरायल ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 30 से अधिक बच्चों की तस्वीरें साझा कीं (फोटो क्रेडिट: X/@Israel)
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में दोनों पक्षों की तरफ से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की सेना ने कई बार बच्चों के हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाए जाने की बात कही है। विश्व बाल दिवस के अवसर पर इजरायल ने गाजा में हमास आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों की तस्वीरें साझा कीं हैं जिसमें जोर दिया गया कि शिशुओं और बच्चों सहित 30 से अधिक मासूम हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए हैं।

इजरायल की सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उन्हें घर वापस लाने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया।

इजरायल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा किया है जिसमें एक विडियो के जरिए उन्होंने कहा कि जब आपके बच्चे स्कूल में हैं तो वहीं वर्तमान में गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा 30 से अधिक इजरायली शिशुओं, बच्चों को बंधक बना लिया गया है। #WorldChildrensDay पर हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई की मांग करते हैं। हमारे बच्चों को घर ले आओ!

इसके अलावा इजरायल ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जोर देकर कहा कि 44 दिनों से ये बच्चे घर आने का इंतजार कर रहे हैं। इजरायल ने एक्स पर कहा, "44 दिनों से हम अपने बच्चों के घर आने का इंतजार कर रहे हैं और हम अभी भी बस उनका इंतजार कर रहे हैं। हमारे लिए हर मिनट मायने रखता है। हमारे बच्चों को अभी घर वापस लाएं।"

यह भी पढ़ें-Israel-Hamas War: इजरायल का बड़ा दावा, बंधक बनाई गई महिला सैनिक की अल-शिफा अस्पताल में हमास ने की थी हत्या

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायली सेना ने हमास के काले कारनामे का किया पर्दाफाश, अल-शिफा अस्पताल के अंदर बंधकों का Video आया सामने