Israel Hamas War: 'युद्ध, नरसंहार और भुखमरी की वजह से मैंने...', फलस्तीन के PM Mohammad Shtayyeh ने दिया इस्तीफा
फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की जानकारी देते हुए शातयेह ने कहा कि मैं सरकार का इस्तीफा श्रीमान राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंपता हूं उन्होंने कहा यह गाजा पट्टी के खिलाफ आक्रामकता और वेस्ट बैंक और यरूशलेम में तनाव से संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर लिया गया फैसला है। उन्होंने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में युद्ध को लेकर चिंता जताई।
एपी, गाजा पट्टी। इजरायल हमास युद्ध के बीच फलस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। फलस्तीन की सरकार कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर शासन करती है।
यरूशलम और वेस्ट बैंक को लेकर जताई चिंता
इस्तीफे की जानकारी देते हुए शातयेह ने कहा,"मैं सरकार का इस्तीफा श्रीमान राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंपता हूं," उन्होंने कहा, यह गाजा पट्टी के खिलाफ आक्रामकता और वेस्ट बैंक और यरूशलेम में तनाव से संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर लिया गया फैसला है।"
उन्होंने आगे कहा,"वेस्ट बैंक और यरूशलेम में अभूतपूर्व हमलों में वृद्धि और गाजा पट्टी में युद्ध, नरसंहार और भुखमरी की वजह से मैंने इस्तीफा दिया है।"