COP28: PM मोदी ने हर्जोग, सुनक सहित कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, इजरायल में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जलवायु सम्मेलन के इतर कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सात अक्तूबर को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 11:04 PM (IST)
पीटीआई, दुबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जलवायु सम्मेलन के इतर कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और कुछ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इस दौरान पीएम मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने इजरायल में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सात अक्तूबर को हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति हर्जोग ने इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
पीएम मोदी ने मानवीय सहायता पर दिया जोर
पीएम मोदी ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता के निरंतर और सुरक्षित वितरण की आवश्यकता की बात को दोहराया। पीएम मोदी ने बातचीत और कूटनीति के जरिए इजरायल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र एवं टिकाऊ समाधान तथा द्विराष्ट्र समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की।यह भी पढ़ेंः भारत में COP33 होस्ट करने के लिए PM Modi ने रखा प्रस्ताव, बोले- समिट की मेजबानी के लिए हम तैयार