Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक से भड़के फलस्तीनी राष्ट्रपति, बाइडन के साथ मुलाकात नहीं करेंगे महमूद अब्बास
गाजा सिटी के अस्पताल पर इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक को रद कर दिया है। समाचार एजेंसी रायटर ने फलस्तीनी अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 18 Oct 2023 01:28 AM (IST)
रायटर, वेस्ट बैंक। गाजा सिटी के अस्पताल पर इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक को रद कर दिया है। समाचार एजेंसी रायटर ने फलस्तीनी अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
बाइडन से मुलाकात नहीं करेंगे महमूद अब्बास
एक वरिष्ठ फलस्तीनी अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
एयर स्ट्राइक में हुई 500 से अधिक लोगों की मौत
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास गाजा के एक अस्पताल पर हुई इजरायली एयर स्ट्राइक का विरोध करने के लिए वापस लौट रहे हैं। हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस एयर स्ट्राइक में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा सिटी अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- अबतक 500 लोगों की मौत