Israel Hamas: इजरायल के खुलकर समर्थन में आए जो बाइडन, नेवातिम एयरबेस पहुंचा अमेरिकी हथियारों से लदा पहला विमान
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अबतक दोनों तरफ से हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल हमास से बदले के मोड पर है और ताबड़तोड़ तरीके से हमास पर रॉकेट दाग रहा है।इस युद्ध में अन्य देश भी इजरायल के साथ हैं जिसमें अमेरिका भी एक है। अमेरिका ने इजरायल को सैन्य सहायता देते हुए हथियारों से लदा पहला विमान इजरायल भेजा है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 11 Oct 2023 08:50 AM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल लगातार गाजा पर हवाई हमले कर रहा है। हमास आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अलग-अलग देश ने भी सामने आकर इजरायल के सपोर्ट में अपना समर्थन दिया है। इस बीच इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि अमेरिकी हथियारों को ले जाने वाला पहला विमान मंगलवार शाम को दक्षिणी इजरायल में उतरा।
आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट किया, "अमेरिकी हथियारों को ले जाने वाला पहला विमान आज शाम दक्षिणी इजरायल में नेवातिम एयरबेस पर पहुंच गया है।"
आईडीएफ ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि इस युद्ध के समय हमारी सेनाओं के बीच सहयोग के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण।
हालांकि, आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि उसे किस प्रकार के हथियार या सैन्य उपकरण मिले हैं।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार अमेरिका ने इजरायल को यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, नौसेना का सबसे नया और सबसे उन्नत विमानवाहक पोत भेजा है। अपने लगभग 5,000 नाविकों और युद्धक विमान डेक के साथ, यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड नौसेना का सबसे उन्नत विमान माना जाता है। क्रूज़रों और विध्वंसकों के अलावा यह नौसेना की भी निगरानी करेगी।
हमास के हमले का जवाब देते हुए जैसे ही इजरायल ने हमास के साथ युद्ध छेड़ा अमेरिका इजरायल के समर्थन में खड़ा हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस सप्ताह इजरायल को युद्ध सामग्री पहुंचाना शुरू कर दिया है।