Move to Jagran APP

Qatar Ex-Finance Minister: बुरे फंसे कतर के पूर्व वित्त मंत्री अल-इमादी, घूसखोरी और गबन के लगे आरोप

कतर ने रविवार को देश के पूर्व वित्त मंत्री अली शरीफ अल-इमादी को लेकर नया खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन वित्त मंत्री के रूप में अली शरीफ ने रिश्वतखोरी और गबन सहित अन्य आरोपों का सामना कर रहे थे। Photo- AP

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 19 Mar 2023 05:15 PM (IST)
Hero Image
कतर के पूर्व वित्त मंत्री पर घूसखोरी और गबन के लगे आरोप।
दुबई, एपी। कतर ने रविवार को देश के पूर्व वित्त मंत्री अली शरीफ अल-इमादी को लेकर नया खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, तत्कालीन वित्त मंत्री के रूप में अली शरीफ ने रिश्वतखोरी और गबन सहित अन्य आरोपों का सामना कर रहे थे। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पर कई आरोप लगे हैं।

पूर्व मंत्री 2021 में हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अली शरीफ अल-इमादी को मई 2021 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस वक्त मामले में बहुत कम जानकारी दी गई थी। कतर द्वारा संचालित कतर समाचार एजेंसी ने बताया कि अभियोजकों ने अल-इमादी पर इन मामलों में आरोप लगाया और कहा कि वह एक आपराधिक अदालत में मुकदमे का सामना करेंगे।

हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अल-इमादी के पास कोई वकील है या नहीं। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि पूर्व मंत्री पर कितने पैसे चोरी करने का आरोप है। बता दें कि अल-इमादी अरब अमीरात में प्रमुखता से उभरा है।

कई पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

जानकारी के अनुसार, अल इमादी शक्तिशाली अधिकारियों की सूची में गिने जाते हैं। अल-इमादी ने कतर नेशनल बैंक के अध्यक्ष के रूप में, कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड के बोर्ड में और कतर एयरवेज के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

लास वेगास स्थित सॉवरेन वेल्थ फंड इंस्टीट्यूट के अनुसार, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के पास 475 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इधर, कतर ने हाल ही में 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी करके और राजनीतिक सुधारों को बढ़ावा देकर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को बढ़ाने पर जोर दिया है। शेख तमीम ने भी हाल ही में बिना स्पष्टीकरण के देश के प्रधानमंत्री को बदल दिया था।