Ramadan Gaza War: रमजान में युद्धविराम के प्रयास के बीच गाजा में इजरायली हमले जारी, अब तक 31,184 लोगों की मौत
Ramadan Gaza War रमजान से पहले युद्धविराम का प्रयास सफल न होने के बावजूद समझौते का प्रयास जारी है। दूसरी ओर इजरायल ने अपने सैन्य अभियान पर विराम नहीं लगाया है गाजा व उसके आसपास के क्षेत्रों पर उसके हवाई हमले जारी हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बीते 24 घंटे में इजरायली हमले में 67 फलस्तीनियों की मौत हुई है।
एपी, रफाह। रमजान से पहले युद्धविराम का प्रयास सफल न होने के बावजूद समझौते का प्रयास जारी है। दूसरी ओर, इजरायल ने अपने सैन्य अभियान पर विराम नहीं लगाया है, गाजा व उसके आसपास के क्षेत्रों पर उसके हवाई हमले जारी हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटे में इजरायली हमले में 67 फलस्तीनियों की मौत हुई है। इस तरह गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 31,184 फलस्तीनियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
दूसरी ओर गाजा में भूखे लोगों को मदद के प्रयास भी जारी हैं। अमेरिका, कतर और मिस्त्र के मध्यस्थों ने रमजान शुरू होने से पहले युद्धविराम की उम्मीद की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। अभी वार्ता के अगले दौर के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है। युद्धविराम के बदले बंधकों की हमास के कब्जे से रिहाई के प्रयास किए गए। लेकिन इजरायल के कड़े रुख के कारण कोई सहमति नहीं बन पाई।
गाजा युद्ध में 80 प्रतिशत फलस्तीनी विस्थापित
पांच महीने के गाजा युद्ध में 80 प्रतिशत फलस्तीनियों को विस्थापन का देश झेलना पड़ रहा है। इस बीच, इजरायली बलों द्वारा गाजा और आसपास के क्षेत्रों में हवाई हमले जारी हैं। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने बताया कि लेबनान के बेका वैली में दूसरे दिन मंगलवार को भी इजरायल के हवाई हमले जारी रहे। इसमें एक की मौत हुई है।इजरायल के हवाई हमले में छह लोग घायल
वहीं, सोमवार को लेबनान के उत्तर-पूर्वी शहर बालबक के पास इजरायल के हवाई हमले में कम से कम छह लोग घायल हुए। राज्य संचालित नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इजरायल ने बालबक के दक्षिण में अंसार गावं में एक इमारत को निशाना बनाया।
गुटेरस ने रमजान में युद्धविराम का आह्वान किया
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने इजरायल और हमास दोनों पक्षों से रमजान में युद्धविराम का आह्वान किया है। लेकिन गाजा में बमबारी व रक्तपात जारी है। इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कट्ज ने गुटेरस को भेजे पत्र में कहा है कि हमास आतंकियों द्वारा किए गए अत्याचारों पर आपकी प्रतिक्रिया अस्वीकार्य है।