Move to Jagran APP

Iran Priosn Riot: ईरान की जेल में भड़का दंगा; कैदियों ने चलाई गोली; आगजनी की घटना को दिया अंजाम

ईरान की रामहॉर्मोज जेल में एक कैदी की मौत की सजा की घोषणा के बाद कई कैदियों ने आग लगाकर दंगा शुरू कर दिया है। दंगे के दौरान गोलियों की आवाज सुनी जा सकती थी। बता दें एक रिपोर्ट में कहा इस साल नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए कम से कम 173 लोगों को फांसी दी है।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 30 Sep 2023 06:10 AM (IST)
Hero Image
कैदी को मौत की सजा सुनाए जाने पर ईरान की जेल में भड़का दंगा।
तेहरान, रॉयटर्स। ईरान की रामहॉर्मोज जेल में एक कैदी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद दंगा भड़क गया। एक ईरानी समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम ईरान में एक जेल में कैदियों ने एक साथी कैदी के खिलाफ जारी मौत की सजा के विरोध में आग लगा दी और गोलीबारी की।

कई कैदियों ने की आगजनी

समाचार एजेंसी मेहर ने बताया, "रामहॉर्मोज जेल में एक कैदी की मौत की सजा की घोषणा के बाद, कई कैदियों ने आग लगाकर दंगा शुरू कर दिया है। जेल के बाहर से गोलियों की आवाज सुनी जा सकती थी। ईरान, जो चीन के बाद दुनिया में सबसे अधिक संख्या में फांसी देने वाला देश है, को अक्सर इस प्रकार की हिंसा का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: Pakistan में हिंदू, सिख समेत अन्य अल्पसंख्यकों का जीना दूभर; शोध विश्लेषक ओवेन्स ने कहा पाक की चिंता पाखंड

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जून में एक रिपोर्ट में कहा, ईरानी अधिकारियों ने व्यवस्थित रूप से अनुचित परीक्षणों के बाद इस साल नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए कम से कम 173 लोगों को फांसी दी है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है।"

ईरान, दुनिया के मुख्य अफीम उत्पादक पड़ोसी देश अफगानिस्तान से देश में होने वाली भारी नशीली दवाओं की तस्करी को इतनी बड़ी संख्या में सजा देने के लिए जिम्मेदार मानता है। तेहरान अपनी कानूनी प्रणाली की आलोचना को भी खारिज करता है और कहता है कि यह उसके इस्लामी कानूनों के बारे में पश्चिमी अधिकार समूहों की समझ की कमी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: रिपब्लिकन ने अपने फंडिंग बिल को किया खारिज, एक अक्टूबर से US में शटडाउन का खतरा