फिर शुरू हो सकती है लापता विमान MH370 की तलाश, अमेरिकी कंपनी ने मलेशिया सरकार को दिया प्रस्ताव
कुआलालंपुर से 239 लोगों को बीजिंग ले जा रहा बोइंग 777 विमान (उड़ान संख्या-एमएच370) आठ मार्च 2014 को उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया था। उपग्रह डाटा से पता चला कि विमान अपने रास्ते से भटक गया था। लेकिन खोज अभियान में विमान का कोई सुराग नहीं मिला। अब 10 साल बाद फिर से लापता विमान की खोज शुरू हो सकती है।
एपी, कुआलालंपुर। मलेशिया सरकार ने रविवार को कहा कि वह लापता विमान एमएच370 (MH370) की तलाश फिर शुरू कर सकती है। एक अमेरिकी कंपनी ने दक्षिणी हिंद महासागर में नए सिरे से खोज का प्रस्ताव दिया है।
अमेरिकी कंपनी ने की पेशकश
परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने कहा कि अमेरिकी कंपनी ओशन इन्फिनिटी ने समुद्र तल को खंगालने के लिए नए सिरे से तलाश शुरू करने की पेशकश की है। इससे पहले 2018 में विमान की खोज की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
लापता विमान की 10वीं पर बरसी जताई उम्मीद
मंत्री ने इस विमान के लापता होने की 10वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, उम्मीद है कि विमान की खोज कर पता लगा लिया जाएगा कि इस विमान के साथ वास्तव में क्या हुआ था।239 लोग थे विमान में सवार
कुआलालंपुर से 239 लोगों को बीजिंग ले जा रहा बोइंग 777 विमान (उड़ान संख्या-एमएच370) आठ मार्च 2014 को उड़ान भरने के तुरंत बाद रडार से गायब हो गया था। उपग्रह डाटा से पता चला कि विमान अपने रास्ते से भटक गया था। लेकिन खोज अभियान में विमान का कोई सुराग नहीं मिला।