Move to Jagran APP

Sudan Crisis: सूडान में RSF और सेना के बीच फिर टकराव, हजारों लोगों ने सुरक्षित ठिकानों की ओर किया पलायन

Sudan Crisis News हालात बहुत खराब हैं। कई लोगों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में अपना सामान पैक करते और पैदल निकलते देखा जा सकता है। 45 वर्षीय अहमद सलीह ने रॉयटर्स से फोन पर कहा कि युद्ध ने हमें मदनी तक पहुंचा दिया है इसलिए मैं बस की तलाश कर रहा हूँ ताकि मैं और मेरा परिवार भाग सकें।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 17 Dec 2023 05:15 AM (IST)
Hero Image
हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में भागे (file photo)
रॉयटर्स, दुबई। सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स की शनिवार को मुख्य शहर वाड मदनी के बाहर सेना से लड़ाई हुई, जिससे आठ महीने पुराने युद्ध में एक नया मोर्चा खुल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस वजह हजारों लोगों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हिंसा से बचने के लिए लोगों ने राजधानी खार्तूम में शरण ली थी। इनमें से कई लोगों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में अपना सामान पैक करते और पैदल निकलते देखा जा सकता है। 45 वर्षीय अहमद सलीह ने रॉयटर्स से फोन पर कहा कि, युद्ध ने हमें मदनी तक पहुंचा दिया है इसलिए मैं बस की तलाश कर रहा हूँ ताकि मैं और मेरा परिवार भाग सकें।

यह भी पढ़ेंः Libya: लीबिया के समुद्र तट पर एक बार फिर डूबे प्रवासी, इस बार बच्चों-महिलाओं समेत 61 लोग डूबे