Move to Jagran APP

तालिबान सरकार की पाकिस्तान को खरी-खरी, कहा- पाक में सरकारी संरक्षण में भी संचालित हो सकते हैं आतंकी संगठन

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने एक साक्षात्कार में कहा हम किसी को भी अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी अन्य देश के विरुद्ध करने की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे। उन्होंने मसूद अजहर के अफगानिस्तान में शरण मांगने की बात से भी इन्कार किया है।

By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 07:57 AM (IST)
Hero Image
पाक में सरकारी संरक्षण में भी संचालित हो सकते हैं आतंकी संगठन
इस्लामाबाद, एजेंसियां: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया की उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर उनके देश में है और पाकिस्तान सरकार ने उसे सौंपने के लिए एक पत्र लिखा है। तालिबान सरकार ने यहां तक कहा कि ऐसे आतंकी संगठन पाकिस्तानी जमीन से ही संचालित हो सकते हैं और सरकारी संरक्षण में भी।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबिउल्ला मुजाहिद ने टोलो न्यूज से साक्षात्कार में कहा, 'मैंने मीडिया में यह खबर देखी है, लेकिन यह सच नहीं है। किसी ने हमसे ऐसी कोई मांग नहीं की है।' उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी अन्य देश के विरुद्ध करने की अनुमति प्रदान नहीं करेंगे।' एक अलग बयान में अफगानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने भी इस बात से इन्कार किया कि मसूद अजहर ने अफगानिस्तान में शरण मांगी थी।

उन्होंने कहा, 'हम दोहराते हैं कि इस्लामिक अमीरात आफ अफगानिस्तान अपने क्षेत्र में किसी अन्य देश के विरुद्ध किसी सशस्त्र विरोध की अनुमति नहीं देता है। हम अनुरोध करते हैं कि बिना दस्तावेज और साक्ष्यों के ऐसे मामलों में सभी पक्ष आधारहीन दावे करने से बचें।' उन्होंने चेताया कि मीडिया के ऐसे दावे द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।