Move to Jagran APP

7 बार किया गया हमला, बार-बार बच जाता था इजरायल हमले का मास्टरमाइंड; क्या अब सचमुच मारा गया?

इजरायल ने हमास के नंबर 2 कमांडर को मार गिराया मोहम्मद देफ को मार गिराया है। इजरायली सेना ने गुरुवार को उसके मारे जाने की पुष्टि की। सेना की तरफ से कहा गया कि हमास सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देफ की पिछले महीने गाजा में इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। देफ इजरायल में बीते साल हुई 7 अक्टूबर की घटना मास्टरमाइंड था।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
हमास सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देफ की पिछले महीने गाजा में इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई।
रॉयटर्स, यरुशलम। हमास सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देफ की पिछले महीने गाजा में इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। इजरायली सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मोहम्मद देफ इजरायल में बीते साल हुई 7 अक्टूबर की घटना मास्टरमाइंड था।

इजरायली सेना ने की मौत की पुष्टि

इजरायली सेना (आईडीएफ) ने कहा, "आईडीएफ घोषणा करता है कि 13 जुलाई, 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के क्षेत्र में हमला किया और खुफिया आकलन के बाद, यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद देफ मारा गया।"

रॉयटर्स के मुताबिक, हमास ने इजरायली घोषणा पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। ये खबर तब आई, जब तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी। हमास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक, देफ 30 सालों में ग्रुप के रैंकों में आगे बढ़ा, उसने सुरंगों का नेटवर्क और बम बनाने की विशेषज्ञता विकसित की।

इजरायली सेना ने देफ के फोटो पर लिखा 'Eliminated'

आईडीएफ ने अपनी वेबसाइट पर देफ के फोटो पर 'Eliminated' लिख कर पोस्ट की। इसमें लिखा गया देफ ने 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना बनाई, उसकी शुरुआत की और उसे अंजाम दिया। पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमास के प्रमुख याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम किया और युद्ध के दौरान, देफ ने हमास की सैन्य शाखा के वरिष्ठ सदस्यों को आदेश और निर्देश जारी करते हुए गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादी अभियानों को मैनेज किया।"

इंतिफादा के दौरान हमास में शामिल हुआ था देफ

इसमें बताया गया कि देफ पहले इंतिफादा के दौरान हमास आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। इसने कई हमलों की योजना बनाई और यहूदिया और सामरिया में हमास के लड़ाके तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।

इजरायल ने आगे कहा कि देफ ने अक्टूबर 1994 में सार्जेंट नचशोन वाच्समैन के अपहरण और हत्या और इजरायल के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट समेत कई आतंकवादी अभियानों की प्लानिंग और उसे अंजाम तक पहुंचाया था।

देफ ने 250 से अधिक लोगों को बनाया था बंधक

इजराइल का मानना ​​है कि 7 अक्टूबर को हुए हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में देफ भी शामिल था, जब हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल में करीब 1,200 लोगों की हत्या की थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था।

इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के सशस्त्र विंग, इज्जदीन अल-कस्साम ब्रिगेड के संस्थापक और दो दशकों से अधिक समय तक इसके नेता के रूप में, देफ लंबे समय से इजरायल की हत्या सूची में था और कम से कम सात हत्या के प्रयासों में बच गया था।

यह घटना मंगलवार को बेरूत के बाहर इजरायली हमले में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर की हत्या के बाद हुई है। इजरायली सेना ने शुकर को इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एक हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें एक फुटबॉल मैदान में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि हिजबुल्लाह ने उस हमले को अंजाम देने से इनकार किया था।