7 बार किया गया हमला, बार-बार बच जाता था इजरायल हमले का मास्टरमाइंड; क्या अब सचमुच मारा गया?
इजरायल ने हमास के नंबर 2 कमांडर को मार गिराया मोहम्मद देफ को मार गिराया है। इजरायली सेना ने गुरुवार को उसके मारे जाने की पुष्टि की। सेना की तरफ से कहा गया कि हमास सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देफ की पिछले महीने गाजा में इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। देफ इजरायल में बीते साल हुई 7 अक्टूबर की घटना मास्टरमाइंड था।
रॉयटर्स, यरुशलम। हमास सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद देफ की पिछले महीने गाजा में इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। इजरायली सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मोहम्मद देफ इजरायल में बीते साल हुई 7 अक्टूबर की घटना मास्टरमाइंड था।
इजरायली सेना ने की मौत की पुष्टि
इजरायली सेना (आईडीएफ) ने कहा, "आईडीएफ घोषणा करता है कि 13 जुलाई, 2024 को आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के क्षेत्र में हमला किया और खुफिया आकलन के बाद, यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद देफ मारा गया।"
रॉयटर्स के मुताबिक, हमास ने इजरायली घोषणा पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। ये खबर तब आई, जब तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया के अंतिम संस्कार के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी। हमास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक, देफ 30 सालों में ग्रुप के रैंकों में आगे बढ़ा, उसने सुरंगों का नेटवर्क और बम बनाने की विशेषज्ञता विकसित की।In a world where you can be anything, Mohammed Deif chose to be a mastermind of terrorism. pic.twitter.com/8jeAtvW0Lv
— Israel Defense Forces (@IDF) August 1, 2024
इजरायली सेना ने देफ के फोटो पर लिखा 'Eliminated'
आईडीएफ ने अपनी वेबसाइट पर देफ के फोटो पर 'Eliminated' लिख कर पोस्ट की। इसमें लिखा गया देफ ने 7 अक्टूबर के नरसंहार की योजना बनाई, उसकी शुरुआत की और उसे अंजाम दिया। पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमास के प्रमुख याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम किया और युद्ध के दौरान, देफ ने हमास की सैन्य शाखा के वरिष्ठ सदस्यों को आदेश और निर्देश जारी करते हुए गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादी अभियानों को मैनेज किया।"
इंतिफादा के दौरान हमास में शामिल हुआ था देफ
इसमें बताया गया कि देफ पहले इंतिफादा के दौरान हमास आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। इसने कई हमलों की योजना बनाई और यहूदिया और सामरिया में हमास के लड़ाके तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।इजरायल ने आगे कहा कि देफ ने अक्टूबर 1994 में सार्जेंट नचशोन वाच्समैन के अपहरण और हत्या और इजरायल के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट समेत कई आतंकवादी अभियानों की प्लानिंग और उसे अंजाम तक पहुंचाया था।