Israel Hamas War: जंग के बीच गाजा के अल-शिफा अस्पताल से भागे हजारों लोग, खतरे में दर्जनों शिशुओं की जान
इजरायल-हमास जंग ( Israel Hamas War) के बीच हजारों लोग गाजा के मुख्य अस्पताल से भाग गए है। लेकिन बच्चों सहित सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हुए हैं। हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। गाजा में अस्पतालों के निदेशक मोहम्मद जकाउत का कहना है कि शिफा में लगभग 650 मरीज और गंभीर रूप से घायल लोग हैं जिनका इलाज लगभग 500 चिकित्सा कर्मचारी कर रहे हैं।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 13 Nov 2023 02:45 PM (IST)
एपी, गाजा पट्टी। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास हमले के बीच गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल से हजारों लोग भाग गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बिजली की कमी के कारण मरने के जोखिम वाले दर्जनों शिशुओं सहित सैकड़ों मरीज अंदर ही फंसे हुए है।
इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने अपने जनरेटरों को बिजली देने में मदद के लिए अस्पताल के पास 300 लीटर (79 गैलन) ईंधन रखा था, लेकिन हमास के आतंकवादियों ने कर्मचारियों को वहां तक पहुंचने से रोक दिया।
हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन किया और कहा कि ईंधन की इतनी मात्रा से महज एक घंटे से भी कम बिजली मिलेगी।
कई फलिस्तीनियों ने छोड़ा घर
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए अचानक हमले पर इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत अब तक गाजा के 23 लाख फलिस्तीनी निवासियों में से दो-तिहाई को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है।इजरायल ने कहा कि अस्पताल हमास द्वारा मानव ढाल के कथित उपयोग का प्रमुख उदाहरण है। इजरायल ने बिना किसी सबूत के दावा किया है कि आतंकवादियों के पास चिकित्सा परिसर के अंदर और नीचे एक कमांड सेंटर और अन्य सैन्य बुनियादी ढांचे हैं। हालांकि, हमास और अस्पताल कर्मचारी उन आरोपों से इनकार करते हैं।