तुर्किये ने इराक में कुर्दों के 22 ठिकाने किए ध्वस्त, सीरिया और इराक में बसे कुर्द लड़ाकों को मिली चेतावनी
तुर्किये ने बुधवार को इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इन हमलों में में जान माल की कितनी क्षति हुई इसका पता नहीं चल सका। तुर्किए की राजधानी राजधानी अंकारा में सरकारी इमारतों के पास पीकेके द्वारा बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हवाई हमले हुए।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 02:28 AM (IST)
रॉयटर्स, इस्तांबुल। तुर्किये की वायु सेना ने बुधवार को इराक में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के 22 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शाम सात बजे उत्तरी इराक के मेटिना, हाकुर्क, गारा में हवाई हमले किए गए।
तुर्किये के विदेश मंत्री ने कुर्द लड़ाकों पर हमले की चेतावनी दी
इन हमलों में में जान माल की कितनी क्षति हुई इसका पता नहीं चल सका। तुर्किए की राजधानी राजधानी अंकारा में सरकारी इमारतों के पास पीकेके द्वारा बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के बाद ये हवाई हमले हुए। इससे पहले एपी के अनुसार तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने बुधवार को सीरिया और इराक में बसे कुर्द लड़ाकों के ठिकानों पर हमले करने की चेतावनी दी।