Turkey Suicide Bombing: कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने ली आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी, NATO ने की घटना की निंदा
अंकारा में रविवार को संसद ने नजदीक एक भीषण बम धमाके को अंजाम दिया गया। इस हमले में दो पुलिस अधीक्षक घायल हो गए। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पश्चिमी सहयोगियों द्वारा प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने ली है। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने हमले में अपनी संलिप्तता का दावा करते हुए कहा कि हमारे इम्मोर्टल ब्रिगेड की एक टीम द्वारा तुर्की के आंतरिक मंत्रालय के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 01 Oct 2023 11:30 PM (IST)
अंकारा, एएनआई। Turkey suicide bombing तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद ने नजदीक एक भीषण बम धमाके को अंजाम दिया गया। यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें दो पुलिस अधीक्षक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दो हमलावर एक गाड़ी में आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के एंट्री गेट के सामने पहुंचे और आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। इस हमले में दोनों आतंकी की मौत हो गई।
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पश्चिमी सहयोगियों द्वारा प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (Kurdistan Workers Party) ने ली है। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी ने हमले में अपनी संलिप्तता का दावा करते हुए कहा,"हमारे इम्मोर्टल ब्रिगेड की एक टीम द्वारा तुर्की के आंतरिक मंत्रालय के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।"
नाटो महासचिव ने हमले की कड़ी निंदा की
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की के साथ नाटो की एकजुटता व्यक्त करते हुए अंकारा में हमले की कड़ी निंदा की। स्टोल्टेनबर्ग ने घायल पुलिस अधिकारियों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।शांति को नष्ट करने वाले आतंकी के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई: रेसेप तैयप एर्दोगन
बता दें कि यह हमला तब हुआ, जब राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के संबोधन के साथ संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होने वाली थी। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने तुर्की संसद में एक भाषण में इस घटना को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी तुर्की में अपने उद्देश्यों को कभी हासिल नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा,"शांति और नागरिकों की सुरक्षा को नष्ट करने की कोशिश करने वाले आतंकवादी कभी सफल नहीं होंगे।'' एर्दोगन ने यह भी चेतावनी दी कि राजनीतिक प्रेरणा वाले आतंकवादी समूहों को हम कठिन चुनौती देंगे।"यह भी पढ़ें: तुर्किये की राजधानी अंकारा में संसद के पास हुआ बड़ा बम धमाका, सरकार ने आतंकी हमले का किया दावा; दो अधिकारी घायल