Turkiye Earthquake: भूकंप के तीन हफ्ते बाद तुर्किए में बचाई गई मलबे में फंसे एक डॉगी की जान
तुर्किये में पिछले महीने छह फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी थी। अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि जहां कई इमारतें देखते ही देखते ढह गईं। वहीं कुछ इमारतों में दरारे पड़ गईं। File Photo
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 02 Mar 2023 11:34 PM (IST)
इस्तांबुल, जेएनएन। तुर्किये में पिछले महीने छह फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप ने तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही मचा दी थी। अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि जहां कई इमारतें देखते ही देखते ढह गईं। वहीं, कुछ इमारतों में दरारे पड़ गईं। इस बीच तुर्किए में कई दिनों तक बचाव अभियान चलाया गया।
बचाव टीम ने डॉगी की बचाई जान
इस दौरान, बचाव टीम ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों तक को मौत के मुंह से खींच निकाला। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसको जानने के बाद इंटरनेट मीडिया उपयोगकर्ता बचाव टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, हाल ही में तुर्किए की एजेंसी डीएचए (डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी) और एएफपी द्वारा ली गई और जारी की गई एक तस्वीर में बचाव दल द्वारा एक डागी को पानी पिलाया जा रहा है।