UAE Weather: दुबई में फिर लौटी गरज के साथ आफत की बारिश, ऑरेंज अलर्ट के बाद फ्लाइट्स की थमी रफ्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश में आधी रात से भारी बारिश शुरू हुई थी और कई जगह बिजली भी गिरी जिससे दफ्तर जाने वालों के लिए घर से काम करने और शारजाह और दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
जागरण न्यूज नेटवर्क, दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गुरुवार को भारी बारिश और आंधी के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देश में आधी रात से भारी बारिश शुरू हुई थी और कई जगह बिजली भी गिरी, जिससे दफ्तर जाने वालों के लिए घर से काम करने और शारजाह और दुबई के स्कूलों के लिए डिस्टेंस लर्निंग के लिए मजबूर होना पड़ा।
Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के नागरिक गुरुवार सुबह करीब 3 बजे तेज हवाओं, गरज और आसमानी बिजली की वजह से जाग गए। वहीं, मौसम एजेंजियों की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारी बारिश और तूफान के कारण गुरुवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
3 मई तक बारिश और आंधी की संभावना
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के लगभग एक घंटे बाद करीब 4 बजे देश के मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया, जिसमें कहा गया कि बारिश वाले बादलों ने देश के ज्यादातर हिस्सों को ढक लिया है। 3 मई तक देश में प्रतिकूल मौसम की स्थिति बनी रहने की आशंका है।
जिसके चलते सभी क्षेत्रों में सुरक्षा सलाह जारी की गई है। देश में स्कूल दूरस्थ शिक्षा पर हैं, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने दें। पार्क और समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं। वहीं, हवाई अड्डे और एयरलाइंस भी इस प्रभाव के लिए तैयार हैं।
Khaleej Times के मुताबिक, अबू धाबी के कुछ इलाकों में गुरुवार को सड़कों पर जलभराव की सूचना मिली, जबकि जेबेल अली, अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई इंडस्ट्रियल सिटी, दुबई इन्वेस्टमेंट्स पार्क और जुमेरा विलेज ट्राएंगल में तेज हवाएं चली हैं।
बुधवार को देश के राष्ट्रीय आपात संकट एवं आपदा मोचन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने हालात से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी थी। हालांकि, इन बारिश के पिछले महीने हुई अभूतपूर्व बारिश की तुलना में कम गंभीर रहने का अनुमान है, लेकिन फिर भी लोगों से ऐहतियात बरतने का आग्रह किया गया है। बारिश के बाद स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।