Israel Attack: 'इजरायल के पास अपनी रक्षा के लिए सभी रास्ते मौजूद', हमास हमले के बाद बोला अमेरिका
इजरायल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इसकी निंदा की है। अमेरिका ने इजरायल के प्रति समर्थन दिखाते हुए कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए सभी कदम उठा सकता है। इजरायल के पास सभी रास्ते मौजूद हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार कहा कि आने वाले काफी अहम होने वाले हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने भी हमले की निंदा करते हुए इजरायल का समर्थन किया है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 11:10 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। इजरायल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इसकी निंदा की है। अमेरिका ने इजरायल के प्रति समर्थन दिखाते हुए कहा कि इजरायल अपनी रक्षा के लिए सभी कदम उठा सकता है। इजरायल के पास सभी रास्ते मौजूद हैं।
इजरायल के पास सभी रास्ते मौजूदः अमेरिका
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार कहा कि आने वाले काफी अहम होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि इजरायल के पास अपनी रक्षा करने और नागरिकों को बचाने के लिए जो कुछ भी चाहिए वह सब मौजूद है।
यह भी पढ़ेंः Israel-Palestine conflict: 13 साल और चार युद्धों से भी नहीं सीखा फलस्तीन, इजरायल पर बार-बार दाग रहा रॉकेट
राष्ट्रपति जो बाइडन ने की हमले की निंदा
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी हमास के हमले की निंदा करते हुए इजरायल का समर्थन किया है। इसके अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने संयम बरतने की अपील की है।
हमास के आतंकी ने इजरायल में किया प्रवेश
बता दें कि फलस्तीन के ईरान समर्थित आतंकी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर सबसे बड़ा हमला करते हुए कुछ ही मिनटों में हजारों राकेट दागे। इसी दौरान सैकड़ों हमास लड़ाके जमीनी और समुद्री रास्तों से अति सुरक्षित इजरायली सीमाओं को लांघते हुए इजरायल के सीमावर्ती शहरों में जा घुसे।