Israel-Hamas War: 'हमने तेल अवीव पर किया बड़ा मिसाइल हमला...', हमास के आर्म्ड विंग का बड़ा दावा; इजरायल ने किया जवाबी कार्रवाई
Israel-Hamas War हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी के लिए शहर में सायरन बजाया। रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि रॉकेट नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार के जवाब में लॉन्च किए गए थे।
रायटर्स, काहिरा/जेरूसलम। इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से जंग छिड़ी हुई है। इस युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोगों ने अब तक जान गवाईं है। इस जंग ने पूरे मिडल ईस्ट में कोहराम मचा रखा है। दोनों तरफ ही इस जंग से तबाही मची हुई है। हमास की तरफ से शुरू हुई इस जंग को अब इजरायली सेना ने अपना मिशन बना लिया है और हमास के ठिकानों को तबाह करने की कसम खा ली है। इस बीच खबर है कि हमास ने एक बार फिर तेल अवीव पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।
करीब चार महीने बाद हमास ने रविवार को इजरायल पर राकेटों से हमला किया। गाजा के रफाह से किए गए हमास के हमले के चलते तेल अवीव सहित कई इजरायली शहरों में सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सतर्क करने वाले सायरन बजे। इजरायल पर हमले में हमास ने लंबी दूरी तक मार करने वाले राकेटों का इस्तेमाल किया। इस हमले से इजरायल में किसी के हताहत होने या बड़ा नुकसान होने की फिलहाल सूचना नहीं है। इजरायली सेना ने बताया है कि गाजा से आठ राॅकेट छोड़े गए, इनमें से ज्यादातर को एयर डिफेंस सिस्टम से आकाश में ही नष्ट कर दिया गया।
हमास ने तेल अवीव पर किया मिसाइल हमला
हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर एक 'बड़ा मिसाइल' हमला किया। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी के लिए शहर में सायरन बजाया। रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में, अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि रॉकेट "नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार" के जवाब में लॉन्च किए गए थे।🔴A barrage of rockets was launched from Rafah toward central Israel moments ago.
Humanitarian aid has been going into Gaza through the Kerem Shalom Crossing this morning, and now rockets are being fired at central Israel.
This is what it looked like from the Rafah Crossing: pic.twitter.com/wmQyVL4NKK
— Israel Defense Forces (@IDF) May 26, 2024
किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं
हमास अल-अक्सा टीवी ने कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए थे। पिछले चार महीनों से तेल अवीव में रॉकेट सायरन नहीं सुना गया था। इजरायली सेना ने तुरंत सायरन का कारण नहीं बताया। इजरायली आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने कहा कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।