क्या है आयरन बीम, कितना घातक है यह हथियार; इजरायल ने क्यों कहा युद्ध के नए युग की होगी शुरुआत?
मध्य पूर्व में युद्ध के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। यह कहना है इजरायल के रक्षा मंत्री का। इसके पीछे की वजह है कि इजरायल को जल्द आयरन बीम एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। यह सिस्टम ड्रोन और छोटे हवाई हमलों को मार गिराने में सक्षम है। इजरायल को उम्मीद है कि एक साल के भीतर आयरन बीम चालू हो जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरन डोम के बाद अब इजरायल के पास एक और घातक हथियार आने वाला है। इस हथियार का नाम आयरन बीम है। इजरायल को उम्मीद है कि आयरन बीम एक साल के भीतर चालू हो जाएगा। यह हथियार मध्य पूर्व में युद्ध के एक नए युग की शुरुआत करेगा। आयरन बीम लेजर के माध्यम से मिसाइलों और रॉकेटों को तबाह करने में सक्षम है।
बेहद घातक है आयरन बीम
इजरायल ने आयरन बीम पर 500 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किया है। अभी इजरायल की हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो डिफेंस के पास है। ये सभी एयर डिफेंस सिस्टम हवा में ही मिसाइलों को तबाह करने में सक्षम हैं। मगर कई बार हमास, हिजबुल्लाह और ईरान की मिसाइलों ने इन डिफेंस सिस्टम को चमका दिया है। यही वजह है कि अब इजरायल और अधिक घातक हथियार अपनाने जा रहा है।
आयरन बीम को राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम ने विकसित किया है। यह प्रणाली ड्रोन, मोर्टार, मिसाइल और रॉकेट को मार गिराने में सक्षम है। इन दिनों इजरायल के खिलाफ छह फ्रंट से हमला हो रहा है। ऐसे में आयरन बीम इजरायल के लिए कारगर साबित होगा। यह प्रकाश की गति से हमला करने की ताकत रखता है।
कैसे काम करेगा सिस्टम?
इजरायल के रक्षा मंत्री के मुताबिक आयरन बीम कम दूरी के प्रोजेक्टाइल को मार गिराएगा। बैलेस्टिक मिसाइलों और बड़े हमलों को एरो- 2 और एरो-2 से ढेर किया जाएगा। ड्रोन बेहद छोटे होते हैं। रडार की पकड़ में भी नहीं आते हैं। इस वजह से आयरन डोम भी चकमा खा जाता है। मगर आयरन बीम छोटे ड्रोनों को भी मार गिराएगा। सिस्टम से एक लेजर बीम लक्ष्य की तरफ छोड़ी जाएगी। यह कुछ ही देर में दुश्मन के ड्रोन और रॉकेट को गर्म करके आसमान में ही नष्ट कर देगा।(आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम)
यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में B-52 बम वर्षक और मिसाइल डिस्ट्रॉयर तैनात करेगा अमेरिका, ईरान हो सकता है निशाना यह भी पढ़ें: इजरायल ने हमास के एक और बड़े अधिकारी को मार गिराया, इजरायली हमलों में गाजा में 25, लेबनान में 13 लोग मारे गए
एक साल से जंग लड़ रहा इजरायल
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से ही इजरायल गाजा में हमास से जंग लड़ रहा है। वहीं उत्तर सीमा पर हिजबुल्लाह से भी जंग जारी है। गाजा में अभी तक 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लेबनान में भी हजारों नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमला किया। इसके बाद से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने B-52 बमवर्षक, लड़ाकू जेट, ईंधन भरने वाले विमान और विध्वंसक को तैनात करने का आदेश दिया है।यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में B-52 बम वर्षक और मिसाइल डिस्ट्रॉयर तैनात करेगा अमेरिका, ईरान हो सकता है निशाना यह भी पढ़ें: इजरायल ने हमास के एक और बड़े अधिकारी को मार गिराया, इजरायली हमलों में गाजा में 25, लेबनान में 13 लोग मारे गए