Israel Hamas युद्ध में कूदेगा अमेरिका? ईरान और हिजबुल्लाह को दी चेतावनी- इजरायल पर किया हमला तो US देगा मुंहतोड़ जवाब
Israel Hamas War अमेरिका ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इजरायल के खिलाफ हमला किया तो वह उनके खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप करने के लिए तैयार रहेगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इजरायल और अमेरिका को धमकी दी थी कि ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन अमेरिकी युद्धपोतों से नहीं डरता है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 01:37 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, गाजा पट्टी। इजरायल हमास युद्ध के एक महीने पूरे हो गए। गाजा पट्टी में लगातार हमास के खिलाफ इजरायली सैनिकों द्वारा सैन्य कार्रवाई की जा रही है। अमेरिका और इजरायल की ओर से यह बात कही जा चुकी है कि हमास के खिलाफ यह जंग फिलहाल नहीं रुकने वाला। वहीं, दूसरे तरफ ईरान, इराक, जॉर्डन सहित कई खाड़ी देश युद्ध विराम की अपील कर रहे हैं। इस युद्ध में ईरान, हमास के समर्थन में खड़ा है।
सैन्य हस्तक्षेप करने के लिए तैयार अमेरिका: रिपोर्ट
वहीं, अमेरिका ने अब ईरान को खुली चेतावनी दी है कि इस जंग में वो दखल न दे वरना अमेरिका भी सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। इजरायल हमास युद्ध में क्या अब ईरान और अमेरिकी की भी एंट्री होगी?यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिका ने ईरान और हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इजरायल पर हमला किया तो वह उनके खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप करने के लिए तैयार रहेगा।'
हिजबुल्लाह की सेनाएं किसी भी चीज के लिए तैयार: हसन नसरल्ला
कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला ने इजरायल और अमेरिका को धमकी दी थी कि ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन अमेरिकी युद्धपोतों से नहीं डरता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि हिजबुल्लाह की सेनाएं किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।