Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Palestine Economy: इजरायल-हमास युद्ध का असर! विश्व बैंक ने बताया, फलस्तीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चौपट हुई

इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस बीच विश्व बैंक ने बताया है कि गाजा में इजरायल-हमास युद्ध का फलस्तीनी अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। युद्ध का प्रभाव इस साल होने के साथ-साथ अगले साल और भी तेजी से बढ़ सकता है। विश्व बैंक ने कहा कि हजारों लोगों की जान के अलावा संघर्ष ने फलस्तीन की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 13 Dec 2023 12:50 AM (IST)
Hero Image
फलस्तीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चौपट हुई- विश्व बैंक (फाइल फोटो)

एएफपी, वॉशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस बीच विश्व बैंक ने बताया है कि गाजा में इजरायल-हमास युद्ध का फलस्तीनी अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। युद्ध का प्रभाव इस साल होने के साथ-साथ अगले साल और भी तेजी से बढ़ सकता है।

विश्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि हजारों लोगों की जान के अलावा, इस संघर्ष ने फलस्तीन की अर्थव्यवस्था को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

फलस्तीन केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, पूरे फलस्तीन की अर्थव्यवस्था में गाजा का योगदान 2005 में लगभग 36 प्रतिशत था, जो अब घटकर पिछले साल केवल 17 प्रतिशत रह गया। गाजा के साथ- साथ वेस्ट बैंक भी शामिल है।

फलस्तीनी श्रमिकों के लिए सीमाएं बंद

विश्व बैंक ने आगे बताया है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद इजरायल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही इजरायल ने गाजा और वेस्ट बैंक दोनों से फलस्तीनी श्रमिकों के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया, जिससे फलस्तीन की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

फलस्तीनी अर्थव्यवस्था में 3.7 प्रतिशत की गिरावट होगी

फलस्तीन की अर्थव्यवस्था में गाजा का यागदान भले ही कम हो, लेकिन इसके बावजूद विश्व बैंक को उम्मीद है कि इस साल समग्र फलस्तीनी अर्थव्यवस्था में 3.7 प्रतिशत की गिरावट आएगी। युद्ध से पहले देश की अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी

अगले साल हालात और भी खराब होने की आशंका

वहीं, अगले साल हालात और भी खराब होने की आशंका है। बता दें कि विश्व बैंक ने इससे पहले फलस्तीन की 2024 में अर्थव्यवस्था में 3.0 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। अगर यह युद्ध लंबा चलता है तो अर्थव्यवस्था पर प्रभाव और भी खराब हो सकता है।

गाजा में 18,400 से अधिक लोग मारे गए

इस बीच इजरायल के आंकड़ों के मुताबिक, इस युद्ध में उसके 1,200 लोग मारे गए हैं। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में 18,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा के 24 लाख लोगों में से 19 लाख लोग युद्ध के कारण विस्थापित हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास को हराने के लिए महीनों तक लड़ने को तैयार, नहीं लगेगा युद्धविराम- बोले पीएम नेतन्याहू