Move to Jagran APP

Papua New Guinea Violence: पापुआ न्यू गिनी में बड़ा नरसंहार, आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की गोली मारकर हत्या

पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई। एबीसी ने बताया कि सभी लोगों की मौत घात लगाकर किए गए हमलों में हुई है। एबीसी के मुताबिक सभी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले पर पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 19 Feb 2024 05:09 AM (IST)
Hero Image
पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की गोली मारकर हत्या
एपी, सिडनी। Papua New Guinea Violence: पापुआ न्यू गिनी में आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एपी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के हवाले से यह जानकारी दी है। एबीसी ने बताया कि सभी लोगों की मौत घात लगाकर किए गए हमलों में हुई है। एबीसी के मुताबिक, सभी को गोली मार कर हत्या कर दी गई।

दो जनजातियों के बीच लड़ाई से जुड़ा है मामला

वहीं, इस मामले पर पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। स्थानीय समाचार पत्र पोस्ट-कूरियर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा रविवार को हुई और यह दो जनजातियों के बीच लड़ाई से जुड़ी थी। मालूम हो कि पापुआ न्यू गिनी में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। पिछले महीने देश में हुए दंगों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी।