Move to Jagran APP

Afghanistan Blast: काबुल की हजारा आबादी वाले इलाके में बम विस्फोट, दो लोगों की मौत; नौ घायल

किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट गुरुवार शाम स्थानीय समय के अनुसार करीब 730 बजे पीपुल्स स्पोर्ट्स हॉल में हुआ। खामा प्रेस ने प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कई एथलीट इस स्पोर्ट्स हॉल में प्रशिक्षण ले रहे थे

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Fri, 27 Oct 2023 11:54 PM (IST)
Hero Image
हजारा आबादी वाले इलाके में बम विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)
एएनआई, काबुल। एक बार फिर काबुल शहर धमाके से थर्रा उठा। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक एक भयानक विस्फोट के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं लग सका है। एक जांच दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।

दश्त-ए-बारची इलाके के निवासियों ने बताया कि धमाका बेकरी स्टेशन के एक स्पोर्ट्स हॉल में हुआ। खामा प्रेस के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट गुरुवार शाम स्थानीय समय के अनुसार करीब 7:30 बजे पीपुल्स स्पोर्ट्स हॉल में हुआ। खामा प्रेस ने प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कई एथलीट इस स्पोर्ट्स हॉल में प्रशिक्षण ले रहे थे।

काबुल में तालिबान सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  

यह भी पढ़ेंः इजरायल ने गाजा में की बमबारी, मरने वालों की संख्या हुई 7326; हमास ने बंधकों की रिहाई के लिए रखी यह शर्त

हजारा आबादी बन रही शिकार

खामा प्रेस के अनुसार, पश्चिमी काबुल में दश्त-ए-बारची के हजारा आबादी वाले क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में खतरनाक आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसमें धार्मिक स्थानों, शैक्षिक केंद्रों, खेल हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को निशाना बनाया गया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।