अफगानिस्तान में भूकंप से मृतकों का आंकड़ा चार हजार पार, 'जिंदा जान' और गोरियन प्रांत में अधिक नुकसान
अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) के हेरात प्रांत में आए भूकंप से मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि तालिबान ने अब तक हेरात में भूकंप से मृतकों एवं घायलों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हेरात और आसपास का इलाका शनिवार को 6.3 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटकों से हिल गया था।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 11 Oct 2023 12:08 AM (IST)
एएनआई, काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भूकंप से मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, तालिबान ने अब तक हेरात में भूकंप से मृतकों एवं घायलों की संख्या की जानकारी नहीं दी है।
अफगानिस्तान में शनिवार को आया था भूकंप
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हेरात और आसपास का इलाका शनिवार को 6.3 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटकों से हिल गया था। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि के हवाले से बताया कि भूकंप में 2053 लोगों की मौत हो गई और 1240 से अधिक लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर, अब तक 2400 लोगों की मौत; 6.2 आंकी गई थी तीव्रता
भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान
बता दें कि भूकंप से 1320 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए। जिंदा जान और गोरियन प्रांत से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। क्षेत्र के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मौलवी मूसा अशरी ने कहा कि भूकंन ने 12 गांव तबाह कर दिए और दो जिलों में 600 लोग घायल हो गए।लोगों को बचाने के लिए प्रयास जारी
तालिबान ने बताया कि कमांडर हिबतुल्लाह अखुंदाजा के नेतृत्व में टीम ने हेरात का दौरा किया और भूकंप पीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया। तालिबान ने मलबे में दबे लोगों के लिए राहत और बचाव प्रयास जारी रहने की बात कही है। यूरोपीय संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भूकंप पीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः Afghanistan में महिला और बच्चों पर पड़ा भूकंप का सर्वाधिक असर, UN ने की सहायता देने की घोषणा