Move to Jagran APP

Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में भीषण रोड एक्सीडेंट, 9 की मौत तीन घायल

प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक मावलवी शम्सुद्दीन मोहम्मदी ने बताया कि यह हादसा खान-ए-चारबाग जिले में दो वाहनों की टक्कर होने से हुई। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जांच कर रहे हैं। बता दें कि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और टूटे-फूटे राजमार्गों पर ट्रैफिक संकेतों के अभाव अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से हैं।

By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 04 Aug 2024 10:43 AM (IST)
Hero Image
हादसा खान-ए-चारबाग जिले में दो वाहनों की टक्कर होने से हुआ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आईएएनएस, काबुल। अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक मावलवी शम्सुद्दीन मोहम्मदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना शनिवार दोपहर को हुई। यह हादसा खान-ए-चारबाग जिले में दो वाहनों की टक्कर होने से हुआ।

अधिकारी दुर्घटना के कारणों की फिलहाल जांच कर रहे हैं। बता दें कि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाना और टूटे-फूटे राजमार्गों पर ट्रैफिक संकेतों के अभाव अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ बहस रद की; तंज कसते हुए कहा, '10 सितंबर को ABC न्यूज पर ही मिलूंगी'