Afghanistan: पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई को तालिबान ने हिरासत में लिया, काबुल के रास्ते जा रहे थे दुबई
करजई के भाई महमूद करजई को तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया है। तालिबान की खुफिया एजेंसी ने काबुल हवाई अड्डे से उन्हें उस समय हिरासत में लिया जब वे काबुल के रास्ते दुबई जा रहे थे।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 07 Nov 2022 04:08 AM (IST)
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई महमूद करजई को तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया है। स्थानीय मीडिया खामा प्रेस के अनुसार तालिबान की खुफिया एजेंसी ने उन्हें उस समय पकड़ा जब वे दुबई जाने वाली एरियाना एयरलाइंस की उड़ान में सवार थे। इस कदम के पीछे का कारण पूर्व राष्ट्रपति द्वारा तालिबान की आलोचना करना माना जा रहा है।
हामिद करजई ने की थी तालिबान की आलोचना
स्थानीय मीडिया के अनुसार महमूद करजई की गिरफ्तारी के पीछे उनके भाई हामिद करजई की राजनीतिक टिप्पणी हो सकती है। पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई महिलाओं के अधिकारों पर अंकुश लगाने को लेकर तालिबान सरकार की आलोचना करते रहे हैं और तालिबान से 'समावेशी' सरकार बनाने की मांग करते रहे हैं।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
बता दें कि महमूद करजई दक्षिणी कंधार प्रांत के आधुनिक वाणिज्यिक शहर ऐनो मीना में एक प्रमुख शेयरधारक है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उन पर ऐनो मीना शहर के निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। करजई ने देश में बढ़ती हत्याओं के बीच, राष्ट्रीय प्रतिरोधी बलों (एनआरएफ) और अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के बीच पंजशीर क्षेत्र में संघर्ष के लिए तालिबान की आलोचना की थी।