Move to Jagran APP

Afghanistan: ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा, 5 दिनों में 200 से अधिक लोग मारे गए और घायल

ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक पिछले तीन महीनों में देशभर में बिना दस्तावेज वाली लगभग तीन लाख कारों का पंजीकरण किया गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि देशभर में लगभग 66 लोगों की मौत हो गई और 132 अन्य घायल हुए हैं। वहीं काबुल के निवासियों का मानना है कि इन घटनाओं में वृद्धि के लिए बिना दस्तावेज वाली कारों की बड़ी संख्या है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 05 Jul 2023 06:00 AM (IST)
Hero Image
ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की। जिसमें बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं का सिलसिलेवार ढंग से उल्लेख किया गया। इस रिपोर्ट में बताया कि पिछले पांच दिनों में 200 से अधिक लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

डिपार्टमेंट के वित्तीय एवं प्रशासनिक निदेशक के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में देशभर में बिना दस्तावेज वाली लगभग तीन लाख कारों का पंजीकरण किया गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट में नीति प्रमुख अब्दुल वोदोद खिरखाह ने बताया कि देशभर में लगभग 66 लोगों की मौत हो गई और 132 अन्य घायल हुए हैं।

नियमों का होता है उल्लंघन

समाचार एजेंसी एएनआई ने काबुल से प्रसारित होने वाले अफगानी चैनल टोलो न्यूज के हवाले से यह जानकारी साझा की। कुंदुज के क्षेत्रीय अस्पताल प्रमुख मोहम्मद नईम मंगल ने कहा कि हताहतों में ज्यादातर शहरों से ताल्लुक रखते हैं और इसका कारण ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है।

वहीं, काबुल के निवासियों ने बताया कि देश में ट्रैफिक से जुड़ी घटनाओं में वृद्धि का मुख्य कारण बिना दस्तावेज वाली कारों की संख्या में वृद्धि है। रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल निवासी फोलाड ने बताया कि इन घटनाओं का कारण बिना दस्तावेज वाली कारें हैं। जिनका इस्तेमाल अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान में किया जाता है।

बिना दस्तावेज वाली कारों का हुआ पंजीकरण

एक अन्य निवासी एस्मातुल्लाह ने कहा कि लोगों को ड्राइविंग करनी नहीं है। इसी वजह से घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। इस बीच ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने देशभर में पिछले तीन महीनों में बिना दस्तावेज वाली लगभग तीन लाखों कारों के पंजीकरण का एलान किया।