Afghanistan: तालिबान ने गर्भनिरोधकों की बिक्री रोकी, कहा- यह दवाइयां मुस्लिम आबादी कम करने का षड्यंत्र
Taliban News रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के लड़ाके घर-घर जा रहे हैं और दाइयों को धमका रहे हैं और फार्मेसियों को सभी गर्भ निरोधक दवाओं और उपकरणों को हटाने का आदेश दे रहे हैं। तालिबानी इसे मुस्लिम जनसंख्या नियंत्रित करने का षड्यंत्र बता रहे हैं।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 18 Feb 2023 12:22 AM (IST)
काबुल, आइएएनएस। तालिबान ने अफगानिस्तान के दो मुख्य शहरों काबुल और मजार-ए-शरीफ में गर्भनिरोधकों की बिक्री पर रोक लगा दी है। उन्होंने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गर्भनिरोधकों को पश्चिमी देशों का मुस्लिम जनसंख्या नियंत्रित करने का षड्यंत्र बताया है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के लड़ाके घर-घर जा रहे हैं और दाइयों को धमका रहे हैं और फार्मेसियों को सभी गर्भ निरोधक दवाओं और उपकरणों को हटाने का आदेश दे रहे हैं।
गर्भनिरोधक गोलियों को न बेचने की धमकी
काबुल में एक दवाखाना के मालिक ने बताया कि वे लोग मेरी दुकान पर दो बार बंदूक लेकर आए और गर्भनिरोधक गोलियों को न बेचने की धमकी दी। तालिबान लड़ाके नियमित रूप से हर दवाखानों की जांच कर रहे हैं। एक वरिष्ठ मिडवाइफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तालिबान ने उसे कई बार धमकाया है। एक तालिबान कमांडर ने उससे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के विचार और तरीकों को समझाने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यह एक अनावश्यक कार्य है।