Pakistan and US Relation: एफ-16 के बाद बाढ़ पीड़ित पाकिस्तान को मदद मुहैया कराने के लिए अमेरका ने भेजे 10 मिशन
Flood Hit Pakistan पाकिस्तान की भयावह बाढ़ ने जहां बड़ी संख्या में लोगों को बेघर कर दिया है वहीं 1400 से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस स्थित से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां चिंतित हो गई हैं। अमेरिका ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 10 मिशन पाकिस्तान भेजे हैं
By Ramesh MishraEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:23 PM (IST)
इस्लामाबाद, एजेंसी। Flood Hit Pakistan: पाकिस्तान की भयावह बाढ़ ने जहां बड़ी संख्या में लोगों को बेघर कर दिया है, वहीं 1400 से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस स्थित से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां चिंतित हो गई हैं। इस बीच, अमेरिका ने कहा है कि उसने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए 10 मिशन पाकिस्तान भेजे हैं, जो 10 लाख पाउंड से अधिक की मानवीय मदद पाकिस्तान के लोगों में वितरित करेंगे। अमेरिकी युद्धक विमान एफ-16 के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को यह मदद मुहैया कराई है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देश अपनी कुटता भूलाकर एक दूसरे के निकट आ रहे हैं।
पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में कुदरती प्रकोप से पीडि़तों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार के समर्थन से यूएसएआइडी के नेतृत्व में मिशन को यूएस एयरफोर्स सी-17 और सी-130 एयक्राफ्ट मुहैया कराए हैं। यह मिशन पाकिस्तान में कुछ दिन रहकर लोगों को मानवीय मदद के साथ जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएगा। पिछले हफ्ते यूएसएआइडी की प्रशासक सुमंथा पावर ने पाकिस्तान में बाढ़ पीडि़तों से मिली थीं, उन्होंने एलान किया था कि अमेरका दो करोड़ डालर की अतिरिक्त मदद पाकिस्तान को मुहैया कराएएगा।
अमेरिका पाकिस्तान को अब तक कुल 5.31 करोड़ की मदद कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय विकास को समर्थन करने वाली अमेरकी एजेंसी को पाकिस्तान के लोगों की मदद के लिए द डिपार्टमेंट आफ डिफेंस (डीओडी) जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में बाढ़ की स्थित और खराब हो सकती है। आशंका है कि 43 प्रतिशत आबादी खाद्य सुरक्षा का शिकार है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आई भारी बाढ़ से जन जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया। इस बीच, पाकिस्तान के एक पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बाढ़ में फंसे पाकिस्तानी हिंदुओं की दुर्दशा पर रिपोर्टिंग करने के आरोप में पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। पाकिस्तान पुलिस ने बुधवार को पत्रकार नसरल्लाह गद्दानी को गिरफ्तार कर लिया। सिंध के मीरपुर मथेलो में भागरी समुदाय से संबंधित पाकिस्तानी हिंदुओं की स्टोरी को कवर करने के लिए 5 दिन के रिमांड पर ले लिया गया। पत्रकार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने भागरी समुदाय के लोगों को हिंदू होने के कारण बाढ़ राहत शिविर से निकाल दिया था। कवरेज का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।