Move to Jagran APP

'प्रदर्शन के अधिकार' पर भारत को सीख देने वाले जस्टिन ट्रूडो को अमेरिकी हिंदू संगठन ने दिखाया आईना, जानें क्‍या कहा

पिछले साल भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बयान देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक अमेरिकी हिंदू संगठन ने आईना दिखाया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने देशवासियों के प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करना चाहिए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Thu, 17 Feb 2022 12:05 AM (IST)
Hero Image
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक अमेरिकी हिंदू संगठन ने आईना दिखाया है।
वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिकी हिंदू संगठन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आईना दिखाते हुए कहा कि उन्हें अपने देशवासियों के प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करना चाहिए। ट्रूडो ने गत वर्ष भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में टिप्पणियां की थीं। हिंदू पालिसी रिसर्च एंड एडवोकेसी कलेक्टिव (हिंदूपैक्ट) के कार्यकारी निदेशक उत्सव चक्रवर्ती ने कहा, 'कनाडा में विरोध प्रदर्शनों और उन्हें दबाने के लिए अपनाए जा रहे कठोर तौर-तरीकों के बारे में आ रही खबरों को लेकर मुझे दुख है। वहां स्थिति बेहद चिंताजनक है और हम सभी अपने परिवारों व दोस्तों के लिए बहुत चिंतित हैं।'

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन मौलिक अधिकार

हिंदूपैक्ट की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'किसी भी लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन मौलिक अधिकारों में शामिल है। कनाडा में असंतोष की आवाज को दबाने के लिए आपातकाल लागू किए जाने की घोषणा एक दुखद उदाहरण है।'

तीन हफ्तों से प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में कनाडावासी कोविड प्रतिबंधों के विरोध में करीब तीन हफ्तों से ओटावा समेत अन्य शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका व कनाडा को जोड़ने वाले एंबेसडर ब्रिज पर वाहन खड़ाकर जाम लगा दिया था। प्रदर्शनों को दबाने के लिए गत दिवस ट्रूडो ने राष्ट्रव्यापी आपातकाल का एलान किया है। ओटावा के पुलिस प्रमुख पीटर स्लोली ने देश की राजधानी को पंगु बनाने वाले प्रदर्शनों को लेकर अपनी निष्कि्रयता की आलोचना के बीच त्यागपत्र दे दिया है।

'स्वास्तिक' की तुलना 'हकेनक्रेज' से न करें

हिंदूपैक्ट ने ट्रूडो व न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह से भी आग्रह किया कि वे 'स्वास्तिक' की तुलना नाजी प्रतीक 'हकेनक्रेज' से न करें। 'स्वास्तिक' हिंदू, बौद्ध, सिख व दुनियाभर के कई अन्य समुदायों के लिए एक प्राचीन व शुभ प्रतीक माना जाता है। चक्रवर्ती ने कहा, 'हमारा मानना है कि इस गलत बयानबाजी से हिंदुओं व सिखों के खिलाफ नफरत की भावना पैदा होगी। पिछले एक महीने में ही कनाडा के छह मंदिरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं।' ट्रूडो व सिंह ने हाल में प्रदर्शनकारियों पर 'स्वस्तिक' लहराने का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की थी।

पुलिस ने ट्रक चालकों पर सड़क खाली करने के लिए बढ़ाया दबाव

कनाडा पुलिस ने बुधवार को ट्रक चालकों पर राजधानी ओटावा की सड़कों को खाली करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। पुलिस ट्रकों पर पोस्टर चिपका चालकों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दे रही है। उन्हें सतर्क कर रही है कि गिरफ्तार होने पर कनाडा के आपातकाल कानून के तहत उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद हो जाएंगे। दूसरी तरफ, आपातकाल लागू करने को लेकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।