Move to Jagran APP

इजरायल में बढ़ती टेंशन के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने को कहा

Indian Embassy Advisory मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और क्षेत्र में बड़े युद्ध की आशंका के बीच इजरायल में संभावित खतरे को देखते हुए वहां स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
भारतीय दूतावास ने इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है। (Image- ANI)
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल में बढ़ते तनाव और बड़े युद्ध की आशंका के बीच तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने एडवाइजरी में सभी भारतीयों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उन्हें स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो करने की भी सलाह दी।

इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।'