Amritpal Singh के Nepal में छिपे होने की आशंका; भारत का नेपाल सरकार से अनुरोध- तीसरे देश न भाग सके भगोड़ा
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल नेपाल में छिपा है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 27 Mar 2023 03:51 PM (IST)
काठमांडू, पीटीआइ। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। इस आशंका के बीच सोमवार को भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि सरकार भगोड़े अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दी जाए।
इसके अलावा भारत सरकार ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि वो भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग कर किसी तीसरे देश में भागने का प्रयास करे तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
भारत सरकार ने नेपाल सरकार को भेजा पत्र
काठमांडू पोस्ट अखबार ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को काउंसलर सेवा विभाग को भेजे चिट्ठी में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल नेपाल में छिपा है।नेपाल के होटल में भेजी गई अमृतपाल की जानकारी
भारत सरकार की ओर से नेपाल सरकार भेजी गई चिट्ठी में लिखा गया है, "सम्मानित मंत्रालय से अनुरोध किया जाता है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करें कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के माध्यम से किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति न दी जाए।
वहीं, यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।'
जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के व्यक्तिगत विवरण को नेपाल के होटल से लेकर एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसियों को भेज दिया गया है। बताया गया है कि अमृतपाल सिंह के पास अलग-अलग पहचान वाले कई पासपोर्ट हैं। वह 18 मार्च से ही देश से फरार है।