दलाई लामा को बदनाम करने की चीन ने चली एक और चाल, अब आठ साल के बच्चे के वीडियो को किया वायरल
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने हाल ही में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्मियर कैंपेन शुरू किया है। उसने 8 साल के बच्चे के वायरल वीडियो के जरिए दलाई लामा के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया था। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 31 May 2023 08:41 AM (IST)
ल्हासा, एजेंसी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने हाल ही में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के खिलाफ सोशल मीडिया पर स्मियर कैंपेन शुरू किया है। दलाई लामा 1959 से भारत में शरण ले कर रह रहे हैं। उनकी मातृभूमि को चीन ने हथिया लिया था। इसी वजह से उन्हें वहां से भागने पर मजबूर किया गया था। चीन इससे पहले भी कई बार उन्हें नीचा दिखाने की कोशिशें कर चुका है। द डिप्लोमैट ने बताया कि चीन का यह अभियान कोई नया नहीं था क्योंकि चीन 1959 से अब तक हर माध्यम से उन्हें बदनाम करने की कोशिशें की हैं।
फरवरी में वायरल हुआ था वीडियो
सीसीपी दलाई लामा को बदनाम करने के लिए बस एक मौके की तलाश में रहता है। इसी साल फरवरी में दलाई लामा का एक बच्चे के साथ वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि वह एक नाबालिग बच्चे के होंठ चूमते दिख रहे हैं। बच्चे के होंठ को चूमने के बाद वह उससे अपनी जीभ चूसने के लिए बोल रहे हैं। इसी मामले को सीसीपी ने उन्हें बदनाम करने का हथियार बना लिया। सीसीपी ने इसके माध्यम से उन्हें बदनाम करने के लिए रणनीतियां तैयार की।
दलाई लामा के खिलाफ फैलाया दुष्प्रचार
चीन ने इस क्लिप के माध्यम से चीन में नहीं, बल्कि दलाई लामा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करना शुरू किया। उन्होंने लोगों को दलाई लामा के खिलाफ मैनुपुलेट करना शुरू किया। जब प्रोपेगेंडा अधिकारियों ने जांच शुरू की तो उन्होंने पाया कि सीसीपी ने दलाई लामा को बदनाम करने के लिए वीडियो को मैनुपुलेट कर के दिखाया है। शिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक अंतरराष्ट्रीय समसामयिक पत्रिका द डिप्लोमैट ने बताया कि सीसीपी ने वीडियो को एक हिस्से को काट दिया था और यह दिखाना चाहा था कि वह 8 साल के बच्चे को चूमना चाहते थे और जबरन उससे अपनी जीभ को चूसने के लिए कह रहे थे। पार्टी ने यह दर्शाना चाहा था कि वह बच्चे का यौन शोषण कर रहे हैं।लोगों ने की दलाई लामा की निंदा
सीसीपी ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसे वायरल किया और वीडियो के साथ दलाई लामा की आलोचना भी की। यह क्लिप विश्व स्तर पर शासन-समर्थक लोगों के नेटवर्क और लिंक किए गए बॉट खातों के माध्यम से फैला है। कुछ ही दिनों में इसे लाखों हिट्स मिले। सीसीपी ने इस वीडियो के माध्यम से यह दिखाना चाहा था कि दलाई लामा एक बच्चे के साथ कुछ गलत करना चाह रहे हैं। लोगों ने इस बात के लिए लामा को लगातार ट्रोल भी किया। लोगों ने आधा-अधूरा सच मान कर उनकी निंदा करनी शुरू कर दी।