Move to Jagran APP

Argentina Election: दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली होंगे अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति, सर्जियो मस्सा को मिली करारी हार

अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है वो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। वहीं रिजल्ट आने के बाद पेरोनिस्ट पार्टी के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने हार स्वीकार करते हुए जेवियर माइली को चुनाव जीतने पर बधाई दी।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 20 Nov 2023 09:10 AM (IST)
Hero Image
दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली होंगे अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति (फोटो एक्स)
एपी, ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने देश का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है, वो देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं।

वहीं, रिजल्ट आने के बाद पेरोनिस्ट पार्टी के वित्त मंत्री सर्जियो मस्सा ने हार स्वीकार करते हुए जेवियर माइली को चुनाव जीतने पर बधाई दी। मस्सा के भाषण के तुरंत बाद, अर्जेंटीना इलेक्शन अथॉरिटी ने आंशिक परिणाम जारी करना शुरू कर दिया। राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 95 प्रतिशत वोट पड़ा था, जिसमें जेवियर माइली को 55.8 प्रतिशत और सर्जियो मस्सा को 44.2 प्रतिशत वोट मिले।

बड़े वोटों से अंतर से माइली को मिलेगी जीत

अगर वोटों का यह अंतर आगे भी इसी तरह बरकरार रहता है, तो यह सभी सर्वेक्षण भविष्यवाणी को गलत साबित कर देगा। साथ ही यह परिणाम साल 1983 में अर्जेंटीना में लोकतंत्र की वापसी के बाद से सबसे बड़ा होगा।

ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर लोगों ने मनाया जश्न

चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद अर्जेंटीना की आर्थिक राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर लोग अपनी गाड़ियों में हॉर्न बजाने लगे, जबकि हजारों लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। माइली की जीत के साथ ही अर्जेंटीना का दक्षिणपंथ की ओर झुकाव होगा। माइली ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन प्रजेंटर के रूप में की थी।

अर्जेंटीना में बदलाव चाहते थे लोग

स्थानीय राजनीतिक कंसल्टिंग फर्म सिनोप्सिस के प्रमुख लुकास रोमेरो ने कहा, "यह जीत जेवियर माइली की विशेषताओं के कारण कम और अर्जेंटीना में बदलाव की मांग के कारण ज्यादा हुआ है। यह चुनाव परिणाम अर्जेंटीना के ज्यादातर लोगों की निराशा का प्रतीक है।"

बता दें कि अर्जेंटीना में अभी मुद्रास्फीति 140 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है, बढ़ती हुई महंगाई की वजह से देश में गरीबी बद से बदतर हो गई है। जेवियल माइली ने अर्जेंटीना में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए जनता से वादा किया है। इसी को देखते हुए अर्जेंटीना की जनता ने माइली को बहुमत से चुनाव जिताया है।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के खूनी खेल से इजरायल ने उठाया पर्दा, शिफा अस्पताल में मिली 55 मीटर लंबी सुरंग; IDF ने जारी किया वीडियो