बदले रास्ते स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए अंतरिक्ष यात्री
इस दल में फ्लाइट इंजीनियर जापान के नोरीशिजे कनाई और अमेरिका की नौसेना के पूर्व कैप्टन स्कॉट टिंगल भी शामिल हैं।
बाइकोनूर (कजाखस्तान), एपी/ रायटर। रूसी अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-07 रविवार को रूस, अमेरिका और जापान के तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गया। आमतौर पर छह घंटे की यात्रा पूरी करके पृथ्वी से स्पेस सेंटर की यात्रा पूरी करने वाले अंतरिक्ष यात्री इस बार दो दिन में पहुंचेंगे। ऐसा स्पेस स्टेशन के सुदूर अंतरिक्ष में भ्रमण करने की वजह से होगा। ये अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को स्पेस स्टेशन में दाखिल होंगे और वहां पर छह महीने तक रहेंगे। 1998 से जारी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन प्रोजेक्ट अमेरिका और रूस के सहयोग का अनुपम उदाहरण है।
अंतरिक्ष यात्रियों का यह दल रूस के कमांडर एंटन श्काप्लेरोव के नेतृत्व में रवाना हुआ है। श्काप्लेरोव रूसी सेना के पूर्व पायलट हैं और इससे पहले दो अंतरिक्ष अभियानों में एक साल गुजार चुके हैं। इस दल में फ्लाइट इंजीनियर जापान के नोरीशिजे कनाई और अमेरिका की नौसेना के पूर्व कैप्टन स्कॉट टिंगल भी शामिल हैं। तीनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन में मौजूद रूसी वैज्ञानिक अलेक्जेंडर मिसुरकिन और अमेरिका के मार्क वंड हेइ व जोइ अकाबा से मुलाकात करनी है।
ये तीनों बीते सितंबर महीने से स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं। नासा टीवी की तस्वीरों में दिखाई दे रहा है अंतरिक्ष यान रवाना होने पर तीनों ही यात्रियों ने अंगूठा ऊपर करके सब कुछ ठीक होने का इशारा किया और खुशी जाहिर की। शून्य गुरुत्वाकर्षण वाले यान में श्काप्लेरोव अपनी बेटी के दिए स्टफ टॉय डॉग से खेलते भी दिखे।
यह भी पढ़ें: टुकड़ों में बंटा अंतरिक्ष यान, तीन यात्रियों की मौत