Bangladesh Temples: बांग्लादेश में उपद्रवियों ने तोड़े 14 हिंदू मंदिर, मूर्तियों को तोड़कर तालाबों में फेंका
पूजा उत्सव परिषद के महासचिव विद्यानाथ बर्मन ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ अज्ञात लोगों ने आसपास के गांवों के कई मंदिरों पर इन हमलों को अंजाम दिया। उन्होंने कुछ मूर्तियों को तोड़ दिया और मंदिरों के साथ बने तालाबों में फेंक दिया। (फोटो एएनआई)
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 06 Feb 2023 12:49 AM (IST)
ढाका, पीटीआई। बांग्लादेश में शनिवार देर रात एक के बाद एक हमलों में उपद्रवियों ने 14 मंदिर तोड़ दिए। घटना ठाकुरगांव जिले के बलियाडांगी उपजिला की है। क्षतिग्रस्त मंदिर और टूटी मूर्तियां देखकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिरों के आसपास पुलिसबल को तैनात कर दिया गया।
अंधेरे में मंदिरों पर हुआ हमला
यहां की पूजा उत्सव परिषद के महासचिव विद्यानाथ बर्मन ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ अज्ञात लोगों ने आसपास के गांवों के कई मंदिरों पर इन हमलों को अंजाम दिया। उन्होंने कुछ मूर्तियों को तोड़ दिया और मंदिरों के साथ बने तालाबों में फेंक दिया।
उपद्रवियों की पहचान के लिए जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी खैरुल अनाम ने बताया कि शनिवार की देर रात कई गांवों में मंदिरों पर हमले होने की बात सामने आई है। ठाकुरगांव के पुलिस प्रमुख जहांगीर हुसैन ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग करने के उद्देश्य से किया गया सोचा-समझा हमला है। उपद्रवियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पाकिस्तान के क्वेटा शहर में ब्लास्ट, पांच घायल; पास में ही मैच खेल रहे थे बाबर आजम और शाहिद अफरीदी