विजय माल्या-नीरव की खैर नहीं! कीर स्टार्मर से पहली बार मिले PM मोदी; फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत
ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रवास (माइग्रेशन) से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने की जरूरत पर सहमति भी जताई। दोनों नेताओं ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों का भी मुद्दा उठाया। पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की यह पहली मुलाकात थी दोनों ने FTA पर भी बातचीत की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रवास (माइग्रेशन) से जुड़ी प्रक्रिया तेज करने की जरूरत पर सहमति भी जताई। दोनों नेताओं ने विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों का भी मुद्दा उठाया।
पीएम मोदी और कीर स्टार्मर की यह पहली मुलाकात थी, यह पहली बार है जब दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा की है, जिससे इस मामले में तेजी आने की संभावना है।
पहली बार मिले दोनों नेता
बता दें कि एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्टार्मर के साथ बैठक में पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारत के आर्थिक अपराधियों के मुद्दे को संबोधित करने के महत्व पर भी जोर दिया। ब्रिटेन भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की तलाश करेगा, जिसमें व्यापार समझौता और सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में कनेक्शन को गहरा करना शामिल है। गौरतलब है कि FTA पर दो साल की चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत मई 2024 में रुक गई थी।भारत कर चोरी और धन के आरोपों का सामना करने के लिए हथियार सौदों के आरोपी बिचौलिए और सलाहकार संजय भंडारी को ब्रिटेन से वापस भारत लाने की कोशिश कर रहा है।