Australian Bushfire: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या हुई 29
Australian Bushfire ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बीच भले ही बारिश ने राहत दिलाई हो लेकिन इस आग में मरने वालों की संख्या 29 के पास पहुंच गई है।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Sun, 19 Jan 2020 04:26 PM (IST)
सिडनी,आइएएनएस। Australian Bushfire: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के बीच भले ही बारिश ने राहत दिलाई हो, लेकिन इस आग में मरने वालों की संख्या 29 के पास पहुंच गई है। इसकी जानकारी सिडनी पुलिस ने रविवार को दी। 31 दिसंबर 2019 को सिडनी के अस्पताल में आग में झुलसे लोगों की मौत हो गई। इस आग का प्रभाव जानवरों पर भी पड़ा है।
भारी बारिश का पूर्वानुमान जारीऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने भारी बारिश पूर्वानुमान जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग बुझाने में बारिश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, लेकिन आग के कारण पैदा हुए धुएं ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े शहर सिडनी को बुरी तरह प्रभवित किया है। इस आग के धुएं के कारण सिडनी में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडनी को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया है।
इस आग ने यहां के जंगल में लगभग एक अरब जीव जंतु नष्ट कर दिए हैं। कई तो लुप्तप्राय जानवर आग की भेंट चढ़ गए हैं। अब उनका अस्तित्व ही खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने कई करोड़ रुपये की संपत्ति भी स्वाहा कर दी है। आग से इतना अधिक नुकसान हुआ निकला था कि यहां का पूरा आसमान ही लाल हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में 100 से अधिक जगहों पर आग लगी थी। लेकिन हाल के दिनों में हुई बरसात और अग्निशमन विभाग के प्रयासों के बाद अब इस पर काबू मिल पाया है। बताया जाता है कि इस जंगल की आग ने ऑस्ट्रेलिया की कोआला की एक तिहाई आबादी को मार डाला है।
आग से बचाव के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फायर सर्विस (74 हजार) काम कर रही है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में स्तनधारियों के विलुप्त होने की दर बढ़ गई है। आलम यह है कि ऑस्ट्रेलिया में ऊंचे पेड़ों पर रहने वाले खूबसूरत जीव कोआला को विलुप्तप्राय प्रजाति घोषित किया जा सकता है।