Move to Jagran APP

Australia Plan Crash: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान हादसा, पायलट समेत यात्री की मौके पर मौत

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के माउंट ब्यूटी में शनिवार को एक विमान हादसा हो गया। इस हादसे में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि विक्टोरिया के उत्तरपूर्व में स्थित माउंट ब्यूटी अल्पाइन नेशनल पार्क से घिरा एक छोटा सा शहर है। माउंट ब्यूटी में झीलें जंगल और बर्फ के मैदान हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sat, 27 Apr 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
पायलट और यात्री दोनों की घटनास्थल पर हुई मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आईएएनएस, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के माउंट ब्यूटी में शनिवार को एक विमान हादसा हो गया। इस हादसे में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि विक्टोरिया के उत्तरपूर्व में स्थित माउंट ब्यूटी अल्पाइन नेशनल पार्क से घिरा एक छोटा सा शहर है। माउंट ब्यूटी में झीलें, जंगल और बर्फ के मैदान हैं।

पायलट और यात्री दोनों की घटनास्थल पर मौत

सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एम्बैंकमेंट ड्राइव के ऊपर से उड़ान भर रहा था, इसी समय विमान टकरा गया। पायलट और यात्री दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान की औपचारिक पुष्टि होनी बाकी है।

मृतक विमान में अकेला यात्री था

विक्टोरिया पुलिस के मुताबिक, वे विमान में अकेले यात्री थे। विक्टोरिया राज्य के कंट्री फायर अथॉरिटी ने एक बयान में संकेत दिया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक 'संचालित ग्लाइडर' था।

ये भी पढ़ें: Japan Earthquake: जापान में भूकंप से फिर डोली धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर 6.5 मापी गई तीव्रता