Quad Meeting: अमेरिका के कारण ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बानीज ने रद्द की क्वाड की बैठक
QUAD Meeting Cancels अगल हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल टाल दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बैठक में शामिल न हो पाने के कारण लिया है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Wed, 17 May 2023 08:59 AM (IST)
सिडनी, एजेंसी। QUAD Meeting Cancels: अगल हफ्ते होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल टाल दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बैठक में शामिल न हो पाने के कारण लिया है।
जो बाइडेन इस समय अमेरिका में कर्ज के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दों को सुलझाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने अगले हफ्ते होने वाले विदेशी दौरे को टाल दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत और जापान के नेता इस सप्ताह के अंत में जापान में जी 7 में मिलेंगे।
कर्ज संकट में अमेरिका
जो बाइडेन ने इस महीने के अंत में पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा रद्द कर दी है। देश में बढ़ते घरेलू राजनीतिक, आर्थिक संकट और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) कांग्रेस के साथ कर्ज की सीमा को लेकर चल रही बातचीत के कारण यह दौरा टाला गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ थ मौजूदा द्विपक्षीय बैठक अभी भी आगे बढ़ सकती है। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी अगले सप्ताह सिडनी का दौरा करेंगे। हालांकि, तीनों देशों के अधिकारी ने अभी तक अपनी योजनाओं की पुष्टि नहीं की है।पहला प्रशांत द्वीप देश का दौरा करने वाले थे बाइडेन
पापुआ न्यू गिनी के प्रशांत द्वीप देश का दौरा करने वाले बाइडेन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होते। इसके बाद वह क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिडनी की यात्रा करते । इस बैठक में अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। हालांकि, बाइडेन 19 मई से शुरू हो रहे तीन दिवसीय जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा जाएंगे।