ऑस्ट्रेलियाई सांसदों को तीन हफ्ते में साबित करनी होगी अपनी नागरिकता
उप प्रधानमंत्री बर्नाबी जॉयस के बाद बीते शनिवार को उनकी पार्टी के एक और सांसद जॉन अलेक्जेंडर को दोहरी नागरिकता के कारण इस्तीफा देना पड़ा।
कैनबरा, एपी। ऑस्ट्रेलिया के सभी सांसदों को तीन हफ्ते के भीतर यह साबित करना होगा कि संसद के लिए चुने जाते वक्त उनके पास ऑस्ट्रेलिया के अलावा और किसी देश की नागरिकता नहीं थी। दोहरी नागरिकता के चलते संसद सदस्यता पर मंडराते खतरे के बीच देश के सभी बड़े राजनीतिक दलों में सहमति बनी है कि सभी सांसद तीन हफ्ते के भीतर साबित करेंगे कि उनके पास दोहरी नागरिकता नहीं है।
एक दिसंबर तक सभी सांसदों को यह ब्योरा देना होगा कि उनके माता-पिता और दादा-परदादा का जन्म कब और किस देश में हुआ? दोहरी नागरिकता के चलते प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल अगले महीने होने वाले उपचुनाव में दो सीटें गंवा सकते हैं। उप प्रधानमंत्री बर्नाबी जॉयस के बाद बीते शनिवार को उनकी पार्टी के एक और सांसद जॉन अलेक्जेंडर को दोहरी नागरिकता के कारण इस्तीफा देना पड़ा। उन्हें अपने अंग्रेज पिता से ब्रिटिश नागरिकता विरासत में मिली थी।
आस्ट्रेलियाई संविधान के मुताबिक दोहरी नागरिकता वाले किसी भी शख्स का संवैधानिक पद पर निर्वाचन प्रतिबंधित है। 116 साल पुराने इस कानून ने देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी है क्योंकि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के ही कई सांसदों के पास दोहरी नागरिकता है। दो सांसदों के इस्तीफे के कारण मुश्किल में घिरी टर्नबुल सरकार को हालांकि ग्रीन पार्टी ने समर्थन देने की घोषणा की है। लेकिन इस मुद्दे के कारण टर्नबुल सरकार की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: इस्तीफे देकर सऊदी गए लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री गायब, अपहरण की आशंका