Bangladesh Crisis: कौन हैं नाहिद और आसिफ, जो बांग्लादेश में बने 'मंत्री'? उखाड़ फेंकी थी शेख हसीना की सत्ता
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का जिम्मा संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। मोहम्मद यूनुस ने सबसे अधिक 27 विभाग अपने पास रखे हैं। इनमें रक्षा विभाग भी शामिल है। मोहम्मद तौहीद हुसैन को विदेश मंत्री बनाया गया है। शेख हसीना की सत्ता हिलाने वाले छात्र नेता एम नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को मंत्री बनाया गया है।
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का जिम्मा संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। मोहम्मद यूनुस ने सबसे अधिक 27 विभाग अपने पास रखे हैं। इनमें रक्षा विभाग भी शामिल है। मोहम्मद तौहीद हुसैन को विदेश मंत्री बनाया गया है। शेख हसीना की सत्ता हिलाने वाले छात्र नेता एम नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को मंत्री बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए भारतीय राजदूत, नदारद रही शेख हसीना की पार्टी
किसके-पास कौन सा मंत्रालय?
मोहम्मद यूनुस ने पास रक्षा, लोक प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, जल संसाधन और सूचना मंत्रालय समेत 27 विभागों का प्रभार होगा। पूर्व विदेश सचिव हुसैन को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन को गृह मंत्रालय का जिम्मेदारी दी गई है। बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर सलाहुद्दीन अहमद वित्त और योजना मंत्रालय देखेंगे। पूर्व अटॉर्नी जनरल एएफ हसन आरिफ स्थानीय सरकार के प्रमुख होंगे।
नाहिद बने दूरसंचार मंत्री
अंतरिम मंत्रिमंडल में ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के दो समन्वयकों एम नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को जगह मिली है। नाहिद इस्लाम को दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और आसिफ महमूद को युवा एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।इन्हीं दोनों छात्रों के नेतृत्व में जुलाई में आरक्षण के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ था। बाद में यही आंदोलन विद्रोह में बदल गया। भारी हिंसा के बीच शेख हसीना को पांच अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश भी छोड़ना पड़ा था।