Bangladesh Crisis: शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद कौन चलाएगा देश? सेना प्रमुख ने कर दिया साफ
बांग्लादेश में पिछले माह से जारी भीषण हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाकर-उज-जमां ने कहा कि अब अंतरिम सरकार ही देश चलाएगी। उन्होंने बताया कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद एक बैठक की गई जिसमें सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
ढाका, रायटर। बांग्लादेश में पिछले माह से जारी भीषण हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाकर-उज-जमां ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
अंतरिम सरकार चलाएगी देशः सेना प्रमुख
वहीं, शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद गहराई राजनीतिक संकट पर सेना प्रमुख का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब अंतरिम सरकार ही देश चलाएगी। उन्होंने बताया कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद एक बैठक की गई, जिसमें सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।