Bangladesh: 'पिछले कई सालों से लोगों को नहीं मिला न्याय', मुख्य न्यायाधीश ने शेख हसीना पर कसा तंज; आंदोलन को बताया क्रांति
बांग्लादेश के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद ने कहा कि अगर न्यायपालिका का कोई भी व्यक्ति किसी भी गलत काम से जुड़ा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों और पूरे देश के लोगों को बधाई देता हूं। मैं उन लोगों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने इस आंदोलन का समर्थन किया।
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद (Syed Refaat Ahmed) ने न्यायपालिका से संबंधित लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर न्यायपालिका का कोई भी व्यक्ति किसी भी गलत काम से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश ने इस दौरान आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन भी किया।
मुख्य न्यायाधीश ने प्रदर्शन में मारे गए छात्रों को किया याद
मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद ने सुप्रीम कोर्ट बार द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों को याद किया। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों और पूरे देश के लोगों को बधाई देता हूं। मैं उन लोगों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने इस आंदोलन का समर्थन किया।
छात्रों ने देश में पैदा की है क्रांतिः मुख्य न्यायाधीश
उन्होंने कहा कि छात्रों ने देश में ही असमानता के खिलाफ एक क्रांति पैदा की है, जिसके कारण मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि बांग्लादेश इस समय ऐसे जगह पर खड़ा है, जहां से हमें फिर से नई शुरुआत करनी होगी।इन लोगों पर अब होगी सख्त कार्रवाई
समाचार एजेंसी पीटीआई ने डेली स्टार समाचार पत्र के हवाले से बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर न्यायपालिका में किसी भी प्रकार की अनियमितता होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत काम में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।